Ketu And Rahu Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 20 जुलाई को राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है। केतु 20 जुलाई को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं और इसी दिन राहु भी पूर्वभाद्रपद नक्षत्र गोचर करेंगे. राहु और केतु को छाया ग्रह माना गया है। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय व्यापारियों को फंसा हुआ धन मिल सकता है। वहीं आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आईटी, कम्प्यूटर और मेडिकल फील्ड से जुड़े जातक विशेष प्रगति करेंगे। साथ ही आप कोई प्रापर्टी या वाहन खरीद सकते हैं। वहीं इस समय नौकरी पेशा जातकों के अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे होंगे और अपने सभी टारगेट आसानी से पूरे करेंगे। वहीं इच्छाओं की पूर्ति होगी।
मकर राशि (Makar Zodiac)
राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन मकर राशि के लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही करियर में उन्नति और उच्च पद प्राप्त करने के अवसर मिल सकते हैं और आप अपने ऑफिस में बड़े प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। साथ इस समय आपके अटके हुए कार्य बनेंगे। वहीं इस समय विवाहित जातकों को परिवार का सहयोग मिलेगा, जिसके बाद वो खुद का बिजनेस करने का फैसला कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं आप धन की सेविंग कर सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं बिजनेस से जुड़े लोग भी खूब लाभ कमाएंगे। आपका अपना काम शुरू हो सकता है। साथ ही बिजनस में आपके द्वारा की गई मेहनत सफल होगी और आप हर कार्य में सफल होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। वहीं इस समय आपके बड़े- बड़े लोगों के साथ संबंध बन सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा।
धन- समृद्धि के लिए सावन में रोज करें इस स्त्रोत का पाठ, महादेव होंगे प्रसन्न, सभी मनोरथ होंगे पूर्ण