Karwa Chauth 2019 Moonrise Time Today, Chand Nikalne Ka Samay or Time Today/Tonight : करवा चौथ व्रत खास तौर से चांद का पर्व होता है। क्योंकि यह व्रत बिना चांद के दर्शन किये पूरा नहीं माना जाता है। महिलाएं इस व्रत को अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं और पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद रात को चंद्र को अर्घ्य देकर व उसका पूजन करके इस व्रत को खोला जाता है। इस व्रत में पूरे दिन अन्न और जल कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता है। शाम के समय पूजा कर कथा सुनने के बाद महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करने लगती हैं। इस दिन चांद निकलने में भी समय लगता है। हर किसी को इसके निकलने का इंतजार रहता है। यहां आप जानिए आपके शहर में कब होगा चांद का दीदार…

Karwa Chauth 2019 Puja Vidhi, Timings, Moonrise Time: Read here

करवा चौथ पर जानिए अपने लाइफ पार्टनर की लव लाइफ

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय (Karwa Chauth Moon Time 2019) :

दिल्ली – 08:16 पीएम
मुंबई – 08:51 पीएम
गुरुग्राम – 08:17 पीएम
लखनऊ – 08:04 पीएम
बेंगलुरु – 08:40 पीएम
चैन्नई – 08:29 पीएम
हैदराबाद – 08:30 पीएम
जम्मू – 08:18 पीएम
जयपुर – 08:25 पीएम
देहरादून – 08:10 पीएम
शिमला – 08:12 पीएम
गांधीनगर – 08:44 पीएम
इंदौर – 08:32 पीएम
भोपाल – 08:25 पीएम
अहमदाबाद – 08:45 पीएम
कोलकाता – 07:41 पीएम
पटना – 07:49 पीएम
प्रयागराज – 08:03 पीएम
कानपुर – 08:07 पीएम
चंडीगढ़ – 08:14 पीएम
लुधियाना – 08:11 पीएम
असम – 07:21 पीएम
नोएडा – 08:17 पीएम

करवा चौथ व्रत का महत्व: करवा चौथ व्रत के महत्व को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। इसकी शुरुआत प्राचीन काल में सावित्री की पतिव्रता धर्म से हुई। सावित्री ने अपने पति की मृत्‍यु हो जाने पर भी यमराज को उन्‍हें अपने साथ नहीं ले जाने दिया और अपनी दृढ़ प्रतिज्ञा से पति को फिर से प्राप्‍त कर लिया था। दूसरी कहानी पांडवों की पत्‍नी द्रौपदी की है। जब वनवास काल में अर्जुन तपस्‍या करने नीलगिरि के पर्वत पर चले गए थे। द्रौपदी ने अुर्जन की जान बचाने के लिए भगवान कृष्‍ण से मदद मांगी। उन्‍होंने पति की रक्षा के लिए द्रौपदी से वैसा ही उपवास रखने को कहा जैसा माता पार्वती ने भगवान शिव की रक्षा के लिए रखा था। द्रौपदी ने ऐसा ही किया और कुछ ही समय के पश्‍चात अर्जुन वापस सुरक्षित लौट आए।