Karwa Chauth (Karva) 2024 Date, Time in India (करवा चौथ का व्रत कब है 2024 में): हिंदू धर्म में करवाचौथ का विशेष महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं इस व्रत को कुंवारी कन्या भी रखती हैं। वे अच्छे वर की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। वहीं आपको बता दें कि इस दिन महिलाएं चांद निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं। आपको बता दें कि इस साल करवाचौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा। वहीं इस दिन 5 राजयोग भी बन रहे हैं। जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं करवाचौथ की तिथि, भद्रा समय और धार्मिक महत्व…
बन रहे ये 5 राजयोग
वैदिक पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रमा और गुरु के संयोग से वृष राशि में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा इस दिन महालक्ष्मी योग, शश योग, समसप्तक योग और बुधादित्य राजयोग भी प्रभाव में रहेंगे।
करवाचौथ तिथि 2024 (Karwa Chauth 2024 Tithi)
ज्योतिष पंचांग मुताबिक कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 19 अक्टूबर को शाम में 6 बजकर 16 मिनट पर हो रही है और 20 अक्टूबर को दोपहर में 3 बजकर 48 मिनट तक चतुर्थी तिथि रहेगी। ऐसे में उदया काल में चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को रहेगी। इसलिए करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को ही रखा जाना शुभ रहेगा।
करवाचौथ पर भद्रा का साया
ज्योतिष गणना के मुताबिक करवाचौथ पर भद्रा का साया सुबह 06 बजकर 25 मिनट से लेकर सुबह 06:47 तक रहेगा।
करवाचौथ का महत्व
करवाचौथ के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। शास्त्रों के अनुसार माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए करवा चौथ रखा था। इसी व्रत के बाद ही उनका विवाह शिव से हुआ। करवाचौथ व्रत में कई जगह सरगी का रिवाज है। सरगी सास बहुओं को देती है, जिसमें मेवे, फल, मिठाई, और श्रृंगार का सामान शामिल होता है। साथ ही इस दिन चंद्रमा की विशेष पूजा करने का विधान है। वहीं करवाचौथ के दिन करवा माता की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।