Cancer Yearly Horoscope 2026, Kark Varshik Rashifal (कर्क वार्षिक राशिफल 2026): नया साल कर्क राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा हो सकता है। साल 2026 सूर्य का साल है। ऐसे में इस राशि के जातकों के ऊपर ग्रहों के राजा सूर्य के साथ देवताओं के गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा हो सकती है। कर्क राशि के जातकों की गोचर कुंडली में शनि नवम भाव में रहेंगे। इसके साथ ही 2026 की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति बारहवें भाव में और 2 जून को कर्क लग्न में प्रवेश कर उच्च के हो जाएंगे। पापी ग्रह केतु धन भाव में, राहु अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति की उच्च राशि में गोचर करके ही आपकी किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। करियर में उन्नति, व्यापार में लाभ और वैवाहिक जीवन में स्थिरता बनी रहती है। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिषी सलोनी चौधरी से आर्थिक, करियर, बिजनेस, शिक्षा, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन के क्षेत्र में कैसा बीतेगा नया साल 2026…
कर्क राशि की आर्थिक स्थिति राशिफल 2026- अद्भुत आर्थिक वृद्धि के संकेत
कर्क राशि के जातकों के लिए नया साल काफी खास रहने वाला है। इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रह सकती है। गुरु के लग्न में उच्च होने से 2 जून से 18 अक्टूबर तक धन का प्रवाह बढ़ेगा। जुलाई से सितंबर तक सूर्य कर्क राशि और धन भाव को मजबूत करेंगे, जिससे सेविंग, इन्वेस्टमेंट और आय तीनों में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। इस राशि के जातकों के कमाई के कई जरिए खुल सकते हैं। विदेश में नौकरी, व्यापार आदि के माध्यम से अच्छा खासा पैसा आ सकता है। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। इस साल आर्थिक स्थिति काफी स्थिर रहने के योग प्रबल हैं। मार्च से जून के बीच सूर्य–शनि का राजयोग आर्थिक अवसरों में अचानक वृद्धि कर सकता है। लेकिन राहु के अष्टम भाव में होने से कुछ महीनों में अनावश्यक खर्च और आर्थिक अस्थिरता की हल्की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा मंगल-राहु का अंगारक योग अष्टम भाव में बनेगा। ऐसे में इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचें।
कर्क राशि के जातकों का करियर राशिफल- करियर में शिखर प्राप्ति के योग
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से नए साल में इस राशि के जातकों के करियर में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। 3 अप्रैल से 10 मई तक मंगल भाग्य भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के करियर में जबरदस्त लाभ देखने को मिलने वाला है। इस राशि के जातकों को नई नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा विदेश में नौकरी मिलने के पूरे योग बन सकते हैं। कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। प्रमोशन में लाभ मिल सकता है। 10 मई को मंगल के मेष राशि में जाने से दशम भाव में रूचक राजयोग का निर्माण होगा, जो 20 जून तक रहेगा। इस दौरान इस राशि के जातकों को प्रमोशन के साथ मनचाही जगह नौकरी मिल सकती है। सरकार की ओर से भी आपको लाभ मिल सकता है। सरकारी और उच्च पदों पर सफलता हासिल हो सकती है। इसके अलावा जनवरी में सूर्य छठे भाव में रहकर सरकारी नौकरियों और प्रतियोगिता में सफलता देंगे। 14 अप्रैल से सूर्य के उच्च होने पर करियर में तेजी से उन्नति होगी। मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटी, डिफेंस, प्रशासन, फायर सेवा, मैनेजमेंट से जुड़े जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। धर्म-आध्यात्म से जुड़े कार्यों में खूब सफलता हासिल हो सकती है।
कर्क राशि के जातकों के लिए बिज़नेस राशिफल 2026- व्यापार विस्तार और नए प्रोजेक्ट्स
16 जनवरी से 24 फरवरी तक मंगल का उच्च के होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को व्यापार में खूब लाभ मिल सकता है। बिक्री में तेजी से वृद्धि होगी। 3 अप्रैल से मंगल भाग्य भाव में रहकर नए अवसर और बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स दिलाएंगे। ऐसे में आपको डबल मुनाफा हो सकता है। 10 मई से 20 जून तक मंगल का रूचक राजयोग बिजनेस में खूब लाभ दिला सकता है। गुरु के उच्च होने पर 2 जून से 18 अक्टूबर तक नए व्यवसाय शुरू करने का सबसे अच्छा समय रहेगा। विदेश में व्यापार करने में सफलता हासिल होगी। आयात–निर्यात के अलावा डिजिटल बिजनेस और अंतरराष्ट्रीय पार्टनरशिप के द्वारा खूब लाभ मिल सकता है। सरकारी प्रोजेक्ट में अप्रूवल मिल सकता है। इसके साथ ही अच्छी खासी फंडिंग के भी योग बन रहे हैं।
मार्च और अप्रैल में अष्टम भाव में मंगल-राहु का अंगारक योग बनने वाला है। इस अवधि में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे में आपके द्वारा लिया गया गलत निर्णय भारी नुकसान करा सकता है। व्यावसायिक विवाद भी हो सकता है। इस अवधि में बड़े निवेश टालें।
कर्क राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन राशिफल 2026- शुभ और सामंजस्यपूर्ण वैवाहिक जीवन
जनवरी-फरवरी में विशेष अच्छा समय माना जा रहा है। इस अवधि में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक मंगल सातवें भाव में उच्च होकर दांपत्य जीवन में ऊर्जा भर सकता है। आपके अंदर सकारात्मकता बढ़ेगी। ससुराल पक्ष के साथ आपके संबंध अच्छे बन सकते हैं। गुरु के कर्क राशि में जाने से इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में खुशियां आ सकती है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। अविवाहित जातकों के लिए इस अवधि में विवाह के प्रबल योग बनेंगे। लेकिन राहु आपके लिए थोड़ी सी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। इसके कारण ससुराल पक्ष से गलतफहमी पैदा हो सकती है। तनाव और बहस के योग बन रहे हैं। इस अवस्था में वाणी पर संयम जरूरी है।
कर्क राशि के लिए शिक्षा का राशिफल 2026
ज्योतिष के अनुसार, 16 जनवरी से 24 फरवरी तक मंगल का सातवें भाव में उच्च होना पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बनाएगा। इस अवधि में इंटरव्यू, परीक्षा और करियर से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय विशेष रूप से लाभकारी रहेंगे। 3 अप्रैल से 10 मई तक मंगल भाग्य भाव में रहकर नई शिक्षा, कौशल सीखने और कोर्स करने के अवसर प्रदान करेगा। छात्रों के लिए विदेश में अध्ययन, उच्च शिक्षा या विशेष प्रशिक्षण के अनुकूल योग बनेंगे। पूरे वर्ष गुरु और सूर्य का शुभ प्रभाव आपकी पढ़ाई, ज्ञान और बुद्धिमत्ता में वृद्धि करेगा।
कर्क राशि के लिए स्वास्थ्य का राशिफल 2026
राहु के अष्टम भाव में होने के कारण स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है, इसलिए इस वर्ष स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। 2 जून से 18 अक्टूबर तक गुरु के उच्च लग्न में रहने से शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा। 3 दिसंबर के बाद गुरु छठे भाव में आने से पुराने रोग या कमजोरी से राहत मिलेगी। कंधे, भुजाओं, पीठ और हाथों में दर्द की संभावना बनी रहेगी, इसलिए नियमित व्यायाम और सावधानी बरतना जरूरी होगा।
उपाय – भगवान विष्णु की पूजा, गुरुवार व्रत, पीली वस्तुओं का दान आर्थिक स्थिरता बढ़ाएगा।
नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
