Top 10 Prediction of Cancer in 2026: क्या साल 2026 कर्क राशि वालों के जीवन में सुख-समृद्धि का नया सवेरा लेकर आएगा? ज्योतिषीय गणना के अनुसार, यह वर्ष आपके लिए केवल एक कैलेंडर बदलाव नहीं, बल्कि ग्रहों के बड़े उलटफेर का गवाह बनने वाला है। शनि की विशेष दृष्टि और देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपकी किस्मत के बंद तालों को खोलने की क्षमता रखता है। पंडित केपी शुक्ल के अनुसार, मंगल और राहु की युति से बनने वाला ‘अंगारक योग’ और सातवें भाव में ग्रहों का जमावड़ा आपके करियर और रिश्तों में कुछ बड़ी चुनौतियां भी पेश कर सकता है। हमने आपकी कुंडली का बारीकी से विश्लेषण किया है और साल 2026 की 10 ऐसी बड़ी घटनाओं को चिन्हित किया है, जो आपके जीवन की दिशा बदल सकती हैं। आइए जानते हैं, कब चमकेगा आपका भाग्य और कब रहना होगा आपको सावधान…
कर्क राशि की कुंडली में 2026 में ग्रहों की स्थिति
बता दें कि साल 2026 में कर्क राशि में ग्रहों की स्थिति काफी खास मानी जा रही है। आपकी गोचर कुंडली में नवम भाव में शनि, धन भाव में केतु, अष्टम भाव में राहु और बारहवें भाव में देव गुरु बृहस्पति विराजमान रहेंगे। इसके बाद देव गुरु 2 जून को लग्न भाव में और 18 अक्टूबर को पुनः राशि परिवर्तन कर धन भाव में आ जाएंगे। इसके अलावा सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते रहेंगे, जिससे आपके जीवन में अनेक सकारात्मक व नकारात्मक घटनाएं घटित हो सकती है।
कर्क राशि के लिए साल 2026 में 10 बड़ी भविष्यवाणियां
1- करियर और नौकरी ( 7 दिसंबर से 16 जनवरी)
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस अवधि में धनु राशि में विराजमान मंगल छठे बाव में गोचर करेंगे। जहां से वह बारहवें भाव में विराजमान गुरु पर दृष्टि डाल रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच दृष्टि संबंध बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विदेश में नौकरी करने के कई अधिक चांसेस बन सकते हैं । मेडिकल, कंसल्टेंसी, शिक्षा या फिर प्रोफेशनल फील्ड से जुड़े जातकों को लाभ मिल सकता है। इन क्षेत्रों में नया काम शुरू करने से आपको अच्छा खासा लाभ मिलेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी ये अवधि लाभकारी हो सकती है। इस राशि के जातकों को नई नौकरी, प्रमोशन, वेतन वृद्धि के अलावा बड़े पैकेज के अवसर मिल सकते हैं।
2-रूचक राजयोग दिलाएगा धन लाभ (14 जनवरी से 12 फरवरी)
इस राशि के जातकों के लिए ये अवधि कई मायनों में खुशियां लेकर आ सकता है। इस अवधि में सूर्य और मंगल की युति सप्तम भाव में हो रही है, जिससे मंगल आदित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। मंगल के अपनी उच्च राशि में रहकर रूचक राजयोग बनाएंगे। सूर्य धन भाव के स्वामी होकर सप्तम में गोचर करेंगे और लग्न पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों का करियर काफी अच्छा जाने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं। लंबे समय से चली आ रही धन संबंधित समस्याएं समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही धन की बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। राहु की दृष्टि से अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे। सरकारी क्षेत्र से जुड़े जातकों को काफी अधिक लाभ मिल सकता है।
3- अंगारक योग और दुर्घटना के संकेत (23 फरवरी से 2 अप्रैल)
इस अवधि में इस राशि की गोचर कुंडली में मंगल अष्टम भाव में होंगे और राहु के साथ अंगारक योग का निर्माण करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। यह योग अत्यधिक ऊर्जा उत्पन्न करता है। ऐसे में अगर आपने इस ऊर्जा को सही तरीके और दिशा में इस्तेमाल किया, तो आपको काफी लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा होने से लेकर लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। इसके अलावा पैतृक संपत्ति के द्वारा भी अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। लेकिन अगर आपने किसी भी तरह की लापरवाही की , तो आपको किसी न किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में चोट या फिर सर्जरी तक की नौबत आ सकती है। धन हानि की भी काफी अधिक आशंका है। शेयर मार्केट, सट्टेबाजी आदि से इस अवधि में दूरी बनाकर रखें, तो बेहतर होगा।
4- त्रिग्रही योग दांपत्य जीवन में लाएगा तनाव (13 जनवरी से 6 फरवरी)
इस अवधि में आपको जीवन में थोड़ी सी खुशियां आ सकती है। लेकिन वैवाहिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इस अवधि में आपकी राशि के सप्तम भाव में सूर्य, शुक्र और मंगल का त्रिग्रही योग बनेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में परेशानियां उत्पन्न होने के योग बन रहे हैं। बेकार के वाद-विवाद से बचकर रहें। विशेष रूप से एक्स्ट्रा मैरिटल संबंधों से दूरी रखना बेहद जरूरी है। कार्यस्थल में भी थोड़ा संयम से रहें, तो बेहतर होगा।
5- सूर्य-शनि की युति (15 मार्च से 15 अप्रैल)
कर्क राशि के जातकों की पांचवी बड़ी घटना की बात करें, तो मार्च-अप्रैल की अवधि में सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जहां पर अपने पुत्र शनि के साथ युति करने वाले हैं। ये युति करीब 30 साल के बाद होने वाली है। इस राशि में दोनों ग्रहों की युति नौवें भाव में होने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। अध्यात्म की ओर झुकाव होगा। ऐसे में कई धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं या फिर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। पिता, गुरु से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं।
6- संपत्ति और वाहन सुख (19 अप्रैल से 14 मई )
छठी घटना की बात करें, तो ये 19 अप्रैल से 14 मई के बीच घटित होगी। इस दौरान दैत्यों के गुरु शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ राशि गोचर करेंगे और इस राशि के लाभ भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। सुख-सुविधाओं की तेजी से वृद्धि हो सकती है। लंबे समय से रुकी हुई कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। भूमि-भवन, प्रॉपर्टी आदि मिलने के योग बन रहे हैं। संतान पाने की इच्छा पूरी हो सकती है। इसके अलावा संगीत, कला, फिल्म, टीवी, बिजनेस या फिर क्रिएटिव क्षेत्रों से जुड़े जातकों को काफी लाभ मिल सकता है।
7- पराक्रम, आत्मविश्वास में होगी वृद्धि (11 मई से 21 जून )
कर्क राशि के जातकों की सातवीं बड़ी घटना की बात करें, तो ये मई-जून के मध्य घटित होने वाली है। बता दें कि मंगल अपनी स्वराशि में प्रवेश करके रूचक राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के पराक्रम, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका समय अच्छा जाने वाला है। विरोधियों पर विजय प्राप्त हो सकती है। कई उपलब्धियां आपके करियर के संग जुड़ सकती है। छात्रों को भी इस अवधि में अपार सफलता हासिल होने के योग बन रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है।
8- सूर्य-मंगल का परिवर्तन योग (16 नवंबर से 16 दिसंबर)
कर्क राशि के जातकों को नवंबर से दिसंबर के मध्य काफी लाभ मिल सकता है। दरअसल, इस अवधि में सूर्य वृश्चिक राशि में और मंगल सिंह राशि में रहेंगे। ऐसे में इन दोनों के एक-दूसरे की राशि में होने से सूर्य-मंगल का परिवर्तन योग बनेगा। ऐसे में धन भाव और पंचम भाव सक्रिय होंगे। जिसके कारण आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। पैतृक संपत्ति, प्रॉपर्टी के भी योग बन रहे हैं। संतान सुख मिल सकता है। सरकारी कामों में काफी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।
9- सूर्य-गुरु का परिवर्तन योग
दिसंबर के अंत में यानी 16 दिसंबर से सूर्य छठे भाव में और गुरु धन भाव में रहेंगे। ऐसे में सूर्य-गुरु का परिवर्तन योग बनेगा। यह समय नौकरीपेशा जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। इस राशि के जातकों को वेतन वृद्धि, पदोन्नति से लेकर कई नए अवसर मिल सकते है। सरकारी नौकरी पाने का भी सपना पूरा हो सकता है। धन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं।
10- शुक्र का दिग्बली होना लेकर आएगा खुशियां
सबसे आखिरी यानी दसवीं बड़ी घटना की बात करें, तो ये धन-वैभव के दाता शुक्र से संबंधित है। 2 सितंबर से शुक्र तुला राशि में प्रवेश करेंगे, जहां वे दिग्बली होंगे। इसके बाद वक्री और मार्गी होते हुए यह गोचर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर तीन महीनों तक आपको काफी लाभ मिल सकता है। आपकी लंबे समय से रूकी हुई कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा कला, संगीत, एक्टिंग, फिल्म, सोशल मीडिया, कम्युनिकेशन और ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े जातकों को काफी लाभ मिल सकता है।
साल 2026 का वार्षिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
