Kaccha Soot Ka Upay: हर व्यक्ति की चाहत होती हैं कि वह अपनी जिंदगी सुख-समृद्धि और खुशहाली के साथ जिएं। इसके लिए वह खूब मेहनत करता है। बिजनेस या नौकरी पर अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करता है, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं नौकरी और बिजनेस में भी किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार किस्मत का साथ न होने के कारण ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में आप चाहे, तो कच्चा सूत का ये खास उपाय अपना सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कच्चा सूत काफी शुभ माना जाता है। इसका इस्तेमाल करके व्यक्ति जीवन की कई समस्याओं से निजात पा सकता है।
कच्चा सूत से करें ये उपाय
अगर आपको बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है या फिर नौकरी में कोई न कोई परेशानी आ रही हैं, तो कच्चा सूत लें और पैर के अंगूठे से लेकर सिर तक सात बार नाप लें। इसके बाद इसकी बाती बना लें। अब इस बातों को एक बड़े से दीपक में सरसों का तेल डालकर जला दें। इसके बाद अपने सिर के ऊपर से एक बार उतार लें और पीपल के पेड़ की जड़ के पास रख आएं। इसके बाद आप किसी भी शुभ काम, नौकरी-व्यापार से लेकर परीक्षा देने जा रहे हैं, तो बागेश्वर बाबा का ध्यान कर लें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
कच्चे सूत के अन्य ज्योतिषीय उपाय
अगर लगातार काम बनते-बनते बिगड़ जा रहे हैं, तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही कच्चा सूत लेकर गणपति जी का मनन करते हुए साच गांठ बांध दें। इसके बाद गणपति जी को समर्पित करें। बाद में इसे जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपको सुख-समृद्धि और धन-संपदा की प्राप्ति होगी।
अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है, तो शनिवार के दिन कच्चा सूत लेकर पीपल के पेड़ के चारों ओर 5 या फिर 7 बार लपेट दें। इसके साथ ही शनि देव के एकाक्षरी मंत्र ‘ऊँ शं शनैश्चाराय नमः’ का जाप करते जाएं। इसके बाद अपनी कामना को कह दें।