Kaal Sarp Dosh Remedies on Nag Panchami 2025: हिंदू धर्म में नाग पंचमी का पर्व विशेष महत्व रखता है। पंचांग के अनुसार, हर साल यह पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन नाग देवता संग भगवान शिव की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इससे जीवन में बाधाएं दूर होती हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। वहीं, ज्योतिष की मानें तो इस दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष वस्तुएं चढ़ाने से कालसर्प दोष जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए…
500 साल बाद बनने जा रहे हंस और मालव्य समेत 3 राजयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?
शहद
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से पारिवारिक कलह दूर होती है और करियर में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही, इससे व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है।
कच्चा दूध
अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन आपको ब्रह्म मुहूर्त में शिवलिंग पर दूध अर्पित करना चाहिए। इससे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
धतूरा
धतूरा चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से मनोकामन पूरी होती है.
बेलपत्र
बेलपत्र भगवान शिव को अति प्रिय है। ऐसे में नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
अक्षत-चंदन
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर अक्षत और चंदन चढ़ाना भी अत्यंत शुभ माना गया है। इस दिन भगवान शिव को अक्षत-चंदन अर्पित करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
काले तिल
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर पानी में काले तिल मिलाकर अभिषेक करना भी बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से न केवल कालसर्प दोष से राहत मिलती है, बल्कि परिवार में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति का वास होता है।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।