Jyotish Upay For Good Wealth: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं हो। जिसके लिए वो लाख प्रयास भी करता है। लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाता है। जिससे हताश होकर व्यक्ति का आत्मविश्वास ही कम होने लगता है। लेकिन ज्योतिष अनुसार कठिन परिश्रम के साथ अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं तो जीवन में पैसों की तंगी नहीं देखनी पड़ेगी। जानिए क्या है ज्योतिषीय उपाय धन को लेकर…
अपने घर में महालक्ष्मी की प्रतिमा अवश्य रखें। लेकिन ध्यान रखें कि माता की प्रतिमा ऐसी लें जिसमें वो बैठी हों। रोजाना माता की पूजा करें और उनकी प्रतिमा पर केसर का तिलक लगाएं। ऐसा करने से आर्थिक समस्या दूर होने लगेंगी। वट वृक्ष यानि बरगद के पेड़ की जटाओं पर धन की प्रार्थना करते हुए गांठ बांध दें। जब आपकी इच्छा पूरी हो जाए तो उस गांठ को खोल आएं। माना जाता है कि ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है। धन की प्राप्ति के लिए हल्दी की गांठ, सिंदूर और कुछ सिक्कों को लाल रंग के साफ कपड़े में रखकर उसकी पूजा करें। फिर उस पोटली को धन स्थान पर रखें, ऐसा करने से धन का आगमन होने लगेगा।
लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा की तस्वीर पर्स में रखने से पैसों की किल्लत नहीं होती। घर के मुख्य गेट पर अशोक या फिर आम की पत्तियों से बना बंधनवार लगाएं ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न के प्रसन्न होने की मान्यता है। प्रत्येक शुक्रवार को पीले कपड़े में पांच कौड़ियां, थोड़ा केसर और चांदी के सिक्के बांधकर अपने घर के धन स्थान पर रखें। ऐसा करने से पैसों की समस्याएं दूर होने लगेंगी। शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी पर सरसों का तेल लगाकर खिलाएं। कहा जाता है कि कुत्ते को तेल की रोटी खिलाने से भैरवजी और शनिदेव प्रसन्न होते हैं। साथ ही इससे घर में बरकत होती है।
मां लक्ष्मी का आसन कमल है, इसलिए मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला अर्पित करने से धन लाभ के योग बनने लगते हैं। यदि आपको धन संचयन में समस्या आ रही हो तो इसके लिए सवा पांच किलो आटा और उसके साथ सवा किलो गुड़ लें और दोनों को मिलाकर रोटियां बना लें। गुरुवार के दिन शाम के समय ये रोटियां गाय को खिलाएं और नियमित रूप से यह प्रक्रिया तीन गुरुवार तक करें। मान्यता है ऐसा करने से पैसों की किल्लत दूर हो जाती है और आमदनी के नए स्रोत बनते हैं।