Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: राधारानी के परम भक्त और वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता है। वे आज के समय के प्रसिद्ध संत हैं। साथ ही वह राधा रानी को अपना इष्ट मानते हैं। वहीं प्रेमानंद महाराज जी की शिक्षाएं आज समाज में जागरुकता फैला रही हैं। उनका आध्यात्मिक ज्ञान कलयुग में प्रकाश के समान हैं। व्यक्तित्व में सुधार के साथ ही प्रेमानंद जी सुखद जीवन जीने की शैली भी हमें सिखाते हैं। इसके साथ ही कैसे आप जीवन की विपदाओं से बच सकते हैं इसके बारे में भी महाराज ज्ञान देते हैं। साथ ही प्रेमानंद महाराज वृंदावन में केली कुंज नाम की जगह पर रहते हैं और भक्तों को श्रीजी का प्रसाद देते हैं। वहीं प्रेमानंद महाराज के गुरु का नाम श्री गौरांगी शरण महाराज है।
क्या ज्यादा पूजा- पाठ करना भी दुखों का कारण बनता है? प्रेमानंद महाराज का जवाब आपको चौंका देगा
आपको बता दें कि महाराज जी के प्रवचन सोशल मीडिया पर बहुत प्रचलित हो रहे हैं और लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं महाराज जी के फॉलोअर रोज बढ़ रहे हैं। वहीं प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग में कई सिलिब्रिटी पहुंचे हैं। जिसमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, ग्रेट खली, सिंगर बीपार्क और आसएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम शामिल है।वहीं अभी हाल में अभिनेता आशुतोष राणा ने महाराज जी से भेंट की थी।
आपको बता दें कि महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि क्या तंत्र, मंत्र और वशीकरण सच में होता है और यह इसका मनुष्य पर प्रभाव पड़ता है, जिस पर प्रेमानंद महाराज जी उत्तर दे रहे हैं कि मंत्रों में ऐसी सामर्थ्य है जिससे मारण और उच्चाटन क्रिया होती है, लेकिन इनका उन लोगों पर प्रभाव पड़ता है जो लोग भगवान का जप नहीं करते हैं। वहीं जो लोग भगवान का जप करते हैं, उन पर इन सब चीजों का प्रभाव नहीं पड़ता है। क्योंकि भगवान के नाम में अपार शक्ति है। क्योंकि जो लोग भगवान से अपना चित्त जोड़े हुए हैं उन लोगों के ऊपर माया का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ये तंत्र और मंत्र तो बहुत छोटी सी बात है। मतलब अगर तुम पापी हो तो तुम पर तंत्र और मारण का प्रभाव हो जाएगा। मतलब अगर किसी से अच्छे से अनुष्ठान करके तुम पर मारण की क्रिया की तो तुम मर भी सकते हो।
वहीं महाराज जी ने कहा था कि ज्योतिष शास्त्र होता है। क्योंकि परीक्षित जी के जन्म से लेकर मृत्यु तक का पहले ही ज्योतिष शास्त्र के ज्ञान से पता चल गया था। लेकिन ज्योतिष का सत्य ज्ञान होना चाहिए। लेकिन किसी व्यक्ति को डराकर और उससे अर्थ लेने की भावना नहीं होनी चाहिए। वहीं महाराज जी ने आगे कहा कि ज्योतिष में इतनी शक्ति है कि व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक की बाते पता चल सकती है। बस ज्योतिष का सही और सिद्ध ज्ञान होना चाहिए।
यह भी पढ़ें…