Jyeshtha Purnima 2024 Date: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। साल भर में कुल 12 पूर्णिमा तिथि पड़ती है और हर एक पूर्णिमा का अपना एक महत्व है। ऐसे ही ज्येष्ठ पूर्णिमा काफी खास मानी जाती है। इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है। इस दिन चंद्र देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन स्नान दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर काफी अच्छे योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि, मुहूर्त के साथ-साथ महत्व…
ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि और मुहूर्त (Jyeshtha Purnima 2024 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि 21 जून को सुबह 7 बजकर 31 मिनट से शुरू हो रही है, जो 22 जून को सुबह 6 बजकर 37 मिनट पर समाप्त हो रही है। उदया तिथि के हिसाब से ज्येष्ठ पूर्णिमा 21 जून 2024 को मनाई जा रही है।
ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024 शुभ मुहूर्त (Jyeshtha Purnima 2024 Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 7 मिनट से 4 बजकर 44 मिनट तक
विजय मुहूर्त – 21 जून को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से 3 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि मुहूर्त – 21 जून को शाम 7 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 41 मिनट तक
नीतिशा मुहूर्त- 21 जून को रात 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 43 मिनट तक
ज्येष्ठा पूर्णिमा पर बन रहे शुभ योग (Jyeshtha Purnima 2024 Shubh Yog)
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से लेकर शाम 6 बजकर 42 मिनट तक शुभ योग रहेगा। इसके बाद शुक्ल योग लग जाएगा। इसके साथ ही भगवान शिव की पूजा के लिए शिव वास योग सुबह 6 बकर 38 मिनट से 23 जून को सुबह 5 बजकर 12 मिनट तक है।
ज्येष्ठ पूर्णिमा का महत्व (Jyeshtha Purnima 2024 Significance)
हिंदू पंचांग के अनुसार, हिंदू कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ माह तीसरा माह माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने के साथ-साथ दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। दान देने से पितरों को शांति और मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही महिलाएं इस दिन वट सावित्री का व्रत भी रखती है। पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए निर्जला वट वृक्ष की पूजा करती हैं। इसके बाद जल ग्रहण करती है। मान्यता है कि इस दिन स्नान-दान, पूजा पाठ करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।