Guru Vakri 2024 In Vrishabha Rashi :वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह उल्टी चाल से चलना शुरू करेंगे। आपको बता दें कि गुरु 9 अक्टूबर को वृषभ राशि में वक्री होंगे। साथ ही वह अगले साल 5 फरवरी तक इसी अवस्था में वृषभ राशि में संचरण करते रहेंगे। ज्योतिष में गुरु को ज्ञान, समृद्धि, ऐश्वर्य, ज्योतिष और गुरु का कारक माना जाता है। ऐसे में गुरु के व्रकी होने से कुछ राशियों की किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन लोगों को नई नौकरी, पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का वक्री होना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि सप्तम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही आपको नए और बेहतरीन प्रॉजेक्ट प्राप्त होंगे और यह वक्त आपके जीवन में सकारात्मकता को बढ़ाने वाला माना जा रहा है। साथ ही गुरु ग्रह आपकी राशि से धन और पंचम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
गुरु बृहस्पति का उल्टी चाल चलना धनु राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से छठे भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आफको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। साथ ही आपके जीवन में कोई अच्छा समाचार आने से खुशियों की बहार आ जाएगी। कारोबार में कमाई अच्छी होने से आपका मुनाफा अच्छा होगा और लोगों के साथ आपका मेलजोल बढ़ने से आप तरक्की हासिल करेंगे। वहीं गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली में लग्न और चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का वक्री होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस समय नौकरी और कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी और आपको अचानक से रुका पैसा मिलने से कई योजनाएं पूर्ण होंगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं इस अवधि में अविवाहिक लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं इस दौरान आपको व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। कारोबार में खूब मुनाफा होगा और आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ने से आप आगे बढ़ेंगे।
