Guru Rise 2025: वैदिक पंचांग के मुताबिक जब भी कोई ग्रह अस्त या उदय होता है, तो इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें ज्ञान के दाता गुरु बृहस्पति 7 जुलाई को उदित होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि कोई भी ग्रह तब अस्त होता है जब वो सूर्य के बहुत पास आ जाता है। वहीं जब वह भ्रमण करता हुआ दूर चला जाता है। मतलब सूर्य से दूर चला जाता है, तो वह उदित हो जाता है। इसलिए गुरु के उदय होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिन्हें विशेष व्यापार और करियर में विशेष धनलाभ लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 लकी राशियां कौन सीं हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आपके लिए गुरु का उदित होना सकारात्मक सिद्ध हो सकता है क्योंकि गुरु आपकी गोचर कुंडली से इनकम और लाभ स्थान में उदित होंगे। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। व्यापार में धनलाभ हो सकता है। करियर में नई ग्रोथ देखने को मिल सकती है। साथ ही नए किसी प्रापर्टी में निवेश से फायदा हो सकता है। साथ ही इस दौरान नौकरी में प्रमोशन या नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं तो नए एग्रीमेंट्स और मुनाफे के अवसर बनेंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से गुरु कर्म भाव में उदित होंगे, जिसे करियर और जॉब का भाव कहा जाता है, इसलिए इस दौरान आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है या फिर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका इंक्रीमेंट लग सकता है। गुरु के उदित होने से आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा, जिससे कार्यस्थल पर आपकी वाहवाही हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों के इस समय नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं। आपकी कम्युनिकेशन स्किन और बुद्धि की हर जगह चर्चा होगी। लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट या काम पूरे होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु बृहस्पति का उदित होना आर्थिक रूप से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से गुरु ग्रह दूसरे स्थान में उदित हो रहे हैं, जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वही अगर कहीं आपका धन अटका हुआ था तो वो इस समय आपको प्राप्त हो सकता है। वहीं जो लोग मार्केटिंक, वकील, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको अच्छा फायदा हो सकता है। वहीं इस समय धार्मिक यात्राएं या दान-पुण्य के अवसर भी मिलेंगे, जो आपके मन को शांति देंगे। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे।