Gajkesari Yog: हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। हर साल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ इसका आरंभ हो जाता है, जो पूर्णिमा को समाप्त होता है। इस दौरान भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। इस महीने को भगवान शिव को अति प्रिय माह माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल सावन माह में कई शुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है। जहां सावन के पहले सोमवार में नवपंचम योग बन रहा है, तो सावन के मध्य में शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों को अपार सफलता के साथ खूब घन लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं गजकेसरी योग बनने से किन राशियों की चमकेगी किस्मत…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा और गुरु बृहस्पति की युति होती है, तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है। सावन माह के दौरान यानी 29 जुलाई को दोपहर 4 बजकर 45 मिनट पर चंद्रमा मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि में 1 अगस्त को रात 10 बजकर 15 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में गजकेसरी योग बनने से 1 अगस्त तक कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा।

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

इस राशि के लग्न भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। किसी को दिया हुआ कर्ज वापस मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। बिजनेस के लिए भी गजकेसरी योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही बिजनेस में भी खूब लाभ के साथ इसे आगे ले जाने में सफल होंगे। नौकरीपेशा जातकों को भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आपके काम की प्रशंसा होगी। ऐसे में उच्च अधिकारी प्रसन्न होकर आपकी तरक्की कर सकते हैं। इसके साथ ही नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी खूब लाभ मिल सकता है। नई नौकरी के साथ अच्छी पदोन्नति और सैलरी मिलने के योग बन रहे हैं।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग खुशियां ही खुशियां लेकर आने वाला है। किसी न किसी क्षेत्र से खूब कमाई होगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पैसा कमाने के चक्कर में गलत रास्ते में न जाएंगे। नौकरी में आपके काम की सराहना की जाएगी। वरिष्ठ लोगों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। कारोबारियों के लिए भी सावन माह काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को खूब मुनाफा मिलने वाला है। इसके साथ ही आपकी आमदनी बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर राशि (Makar Zodiac)

मकर राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग काफी लाभकारी सिद्ध होगा। शिव जी की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध होगा। बिजनेस में भी खूब लाभ मिलेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से भाग्य का पूरा साथ होगा। जिससे आप हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। लंबे समय से चली आ रहा रोग अब समाप्त हो सकता है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।