Gajkesari Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह गोचर करके कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। इस राजयोग का निर्माण वृष राशि में होगा। जिस पर धन के दाता शुक्र ग्रह का आधिपत्य है। ऐसे इस राजयोग के प्रभाव से 3 राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। आपके अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते अनुकूल बने रहेंगे। आपकी सेहत इस अवधि में काफी अच्छी रहेगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही घर परिवार में भी खुशियां आएंगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग बहुत ही सौभाग्यशाली रहेगा। वहीं आपके निजी जीवन में भी रिश्ते काफी मजबूत बनेंगे।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गजकेसरी राजयोग का बनना कुंभ राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी। आप इस दौरान कहीं अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी आय़ के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आपके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में तरक्की मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। साथ ही इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओंं में वृद्धि होगी। साथ ही आर्थिक मामलों में देखें तो आपकी सभी आर्थिक इच्छाएं इस अवधि में पूरी हो सकती हैं। साथ ही आपके अपने जीवनसाथी के साथ संबंध प्रेमपूर्ण रहने वाले हैं। वहीं इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही बात करें आपके करियर की तो नौकरीपेशा जातकों को विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं। व्यापारियों के लिए समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।