Jitiya Vrat 2025 Timing, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Nahay Khay Samay, Katha in Hindi: सनातन धर्म में व्रत-उपवास का विशेष महत्व माना गया है। इन्हीं व्रत में से एक जितिया व्रत है, जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है। इस दिन जितिया माता, भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। यह व्रत खासतौर पर माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना के लिए करती हैं। इसे कठिन व्रतों में गिना जाता है क्योंकि इसमें माताएं निर्जला उपवास करती हैं यानी पूरे दिन न तो भोजन करती हैं और न ही जल ग्रहण करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत से संतान पर आने वाले संकट दूर होते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं जितिया व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त, आरती, कथा सहित अन्य जानकारी…