मशहूर कथावाचिका जया किशोरी अब मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुकी हैं। वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल से कुछ न कुछ प्रेरक बातें या अन्य वीडियो शेयर करती रहती हैं। जया किशोरी ने अपने आध्यात्मिक करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र में कर दी थी और आज ये सफल कथावाचक बन चुकी हैं। जया का जन्म 13 जुलाई साल 1995 में हुआ था। बचपन से ही घर में धार्मिक माहौल देखने के कारण जया का मन भी अध्यात्म की तरफ खिचता चला गया। इन्होंने अपने भक्ति करियर की शुरुआत भजन गाकर की थी। आज यूट्यूब पर इनके कई भजनों को करोड़ों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं।

जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 24 जून को एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं। ये वीडियो किसी कार्यक्रम के दौरान ली गई है। जया किशोरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘इस महान व्यक्तित्व की उपस्थिति में होना अद्बुत लगा जो हास्य से भरपूर है, इतना ज्ञानी है और फिर भी इतना विनम्र है।’ कुछ ही घंटों के अंदर इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि जया किशोरी जब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ शेयर करती हैं तो कुछ ही समय में लाखों लोग उसे लाइक और शेयर भी कर देते हैं। इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं इनके यूट्यूब चैनल से भी 1 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि जया किशोरी के बारे में इंटरनेट पर खूब सर्च किया जाता है। खासकर इनकी भागवत कथाओं, भजनों, परिवार और इनकी मैरिज लाइफ के बारे में लोग ज्यादा सर्च करते हैं। बता दें कि जया किशोरी शादीशुदा नहीं हैं। लेकिन समय आने पर वो शादी करेंगी ऐसा वो कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Sharma (@iamjayakishori)

जया किशोरी ने 9 साल की उम्र में ही संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि स्त्रोतों को गाना शुरू कर दिया था। जब वे 10 साल की थी तब उन्होंने सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली थी।