Jaya Kishori Motivational Speech On Marriage: जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक और भजन गायिका हैं। ये अपनी मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी जानी जाती हैं। जया किशोरी ने अपनी एक स्पीच में लाइफ पार्टनर का चुनाव कैसे करें इस बारे में बताया है।आज के समय में व्यक्ति शादी का निर्णय तो तुरंत ले लेता है पर कई बार अपना रिश्ता लंबे समय तक नहीं निभा पाता। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन एक मुख्य कारण जो सामने आता है वो है आपका एक दूसरे को नहीं समझ पाना। इस पर जया किशोरी का कहना है कि शादी का डिसीजन दिल के साथ दिमाग से भी लेना चाहिए।
जब आप किसी से मिलते हैं तो शुरू में तो उसकी हर चीज आपको पसंद आती है। अगर किसी को पहचानना है तो उसे बोलने दो। उसकी बोली बता देगी कि वो कैसा व्यक्ति है। इसलिए जरूरी है कि आप सामने वाले का स्वभाव समझे। स्वभाव समझने का जब मौका नहीं मिलता और आगे जाकर जब असलियत सामने आती है तब हमे लगता है कि ये रिश्ता चल नहीं पायेगा। इसलिए सिर्फ अच्छापन देखकर ही शादी नहीं की जाती। अच्छी चीजों से तो हर कोई प्यार करता है। वो प्यार थोड़ी है। अगर मेरे अंदर कोई अच्छाई है और कोई इंसान उसे पसंद कर रहा है तो उस अच्छाई को तो पूरी दुनिया ही पसंद कर रही होगी तो उसमें ऐसी कौन सी खास बात है। मुझमें जो बुराई है उस चीज को भी कोई ठीक करे या उसको अपनाए तब मतलब आप उसके साथ रह सकते हैं।
आगे जया किशोरी कहती हैं कि शादी कुछ दिन मिलना नहीं होता। शादी का मतलब हमे पूरे जीवन एक साथ एक कमरे में रहना है। हर रूप से एक दूसरे को देखना है चाहे वो अच्छा हो, बुरा हो, गुस्सा हो, प्यार हो, चिंता हो प्रॉब्लम हो सब चीज सहनी है उसके लिए व्यक्ति के स्वभाव को समझिए। अगर आप पूर्ण रूप से उसके स्वभाव को अपना सकते हैं तो ही शादी करिए वरना तब कर समय लीजिए। जल्दबाजी में कुछ सही नहीं होता चाहे वो पैसा कमाना हो परिवार चलाना हो रिश्ता निभाना हो क्योंकि शॉर्टकट शॉर्ट समय तक चलता है। सबकुछ सही चाहिए तो उसके लिए धैर्य, समय और सोच ये चीजें महत्वपूर्ण हैं।