Jaya Kishori Marriage: जया किशोरी के बारे में इंटरनेट पर खूब सर्च किया जाता है। कम उम्र में ही इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जया किशोरी फेमस कथावाचिका होने के साथ ही प्रसिद्ध भजन गायिका भी हैं। इनकी मधुर आवाज का हर कोई दिवाना हो जाता है। जया किशोरी के यूट्यूब पर मौजूद कई भजनों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज हैं। जया किशोरी की कथाओं, भजनों के अलावा इनकी मैरिज के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं। जानिए शादी को लेकर क्या हैं जया किशोरी के विचार…

शादी को लेकर ये है शर्त: जया किशोरी कहती हैं कि वे अपने आप को साध्वी नहीं मानतीं वो एक आम लड़की की तरह ही हैं इसलिए शादी भी करेंगी। लेकिन शादी में अभी समय है। संस्कार टीवी द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में जया किशोरी से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर उनकी शादी कोलकाता में ही होती है, तो ये उनके लिए अच्छा होगा। क्योंकि ऐसे में वो कभी भी अपने घर आकर खा सकती हैं। लेकिन अगर वो शादी करके कहीं और जाती हैं तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी उसी जगह पर शिफ्ट होंगे।

इस बात की रहती है चिंता: जया किशोरी mypencildotcom मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहती हैं कि मैं बहुत डरी हुई हूं क्योंकि लड़की होने के कारण मुझे एक दिन अपना घर छोड़ना पड़ेगा। शादी करके किसी दूसरे के घर जाना पड़ेगा। मैं ये नहीं करना चाहती क्योंकि मैं अपने माता पिता के बिना अपनी लाइफ नहीं सोच सकती। क्या राजनीति में हाथ आजमा सकती हैं जया किशोरी

350 से ज्यादा कर चुकी हैं कथाएं: आपको बता दें कि जया किशोरी बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त हैं। वे श्रीमद् भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा पर आधारित लगभग 350 से अधिक कथाएं कर चुकी हैं। इसके अलावा जया किशोरी भजन भी गाती हैं। यूट्यूब पर जया किशोरी के कई भजनों को करोड़ों बार देखा जा चुका है। जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। ये आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ न कुछ प्रेरणादायक बातें साझा करती रहती हैं। जया किशोरी अनुसार इस खास गुण के होने पर धन खुद ब खुद आ जाता है