Jaya Kishori Bhajan, Krishna Geet: कथा वाचक और भजन गायिका जया किशोरी को कौन नहीं जानता। बेहद ही कम उम्र में ये जया शर्मा से साध्वी जया किशोरी बन गईं। बचपन से ही साध्वी का लगाव श्री कृष्ण की तरफ ज्यादा रहा। 9 साल की उम्र में इन्होंने संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि कई स्त्रोतों को गाना शुरू कर दिया था। आज इनके भजनों और प्रवचनों को सुनने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर भी इनके करोड़ों भक्त हैं।

साध्वी जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं। भले ही जया भक्ति में लीन रहीं फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा। जया की कृष्ण भक्ति को देख उन्हें राधा नाम दिया गया था। यह नाम जया को उन्हें शुरूआती शिक्षा देने वाले गोविंदराम मिश्र ने दिया। यहां आप देखेंगे साध्वी जया किशोरी के कौन-कौन से गीत यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं।

‘मेरा आपकी कृपा से’ जया किशोरी द्वारा गाये गये इस गीत को जबरदस्त व्यूज मिले। ये भजन भगवान कृष्ण को समर्पित है। जिसे 50,006,507 व्यूज मिल चुके हैं। ये गीत जया किशोरी के अलावा भी कई गायकों ने गाया है। लेकिन यहां इस गीत को सुनें जया किशोरी की आवाज में…

‘काली कमली वाला मेरा यार है’ ये भक्ति गीत कृष्ण भक्तों को झूमने पर मजबूर कर देगा। यूट्यूब पर जया किशोरी द्वारा गाये गये इस भजन को 17,263,220 व्यूज मिल चुके हैं।

‘हम तुम्हारे हैं प्रभु जी तुम हमारे हो, तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम’। इस भजन को यूट्यूब पर 16 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को जया किशोरी के साथ चेतना शर्मा ने गाया है।

‘मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने’ बेहद ही खूबसूरत इस कृष्ण गीत को यूट्यूब पर 23,617,775 बार देखा जा चुका है।

https://www.youtube.com/watch?v=HGMupfC06rk&feature=emb_title

‘किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये जुबा पे राधा राधा नाम हो जाये’ जया किशोरी का ये गीत उनके पॉपुलर भजनों में से एक है।

जया किशोरी को अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इन्हें फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 का यूथ आइकॉन अवार्ड भी मिल चुका है। ‘युवा’ सर्वे रिपोर्ट में 18320 प्रबुद्ध लोगों की राय के अनुसार जया किशोरी को ‘अध्यातम’ की श्रेणी में यूथ आइकॉन 2019 माना गया।