Jaya Kishori Bhajan on Janamashtami: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर हर साल भक्त जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। हिन्दू धर्म के अनुसार जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार 11 और 12 अगस्त के बीच में लोगों को उलझन है। मथुरा और द्वारका में 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जबकि उज्जैन, जगन्नाथ पुरी और काशी में 11 अगस्त को उत्सव मनाया जाएगा।
इस दिन भक्त श्याम रंग में रंगे होते हैं, कृष्ण की भक्ति में लीन श्रद्धालु पूरे दिन व्रत रखकर रात को मंदिरों में भगवान के जन्म का जश्न मनाते हैं। हालांकि, इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हर कोई अपने घर में रहने को मजबूर है। ऐसे में घर में ही भक्तिमय माहौल बनाना चाहते हैं तो जया किशोरी के इन भजनों को सुन सकते हैं –
जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं। इनके द्वारा गाये गये कई भक्ति गीत यूट्यूब पर मौजूद हैं जिन्हें लाखों-करोड़ों की संख्या में व्यूज भी मिल चुके हैं। ऐसो चटक मटक सो ठाकुर भजन को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। आप इसका श्रवण कर सकते हैं।
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने भगवान कृष्ण की भक्ति में गाया गया ये खूबसूरत गीत भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसे 3 करोड़ के आस पास यूट्यूब पर व्यूज मिल चुके हैं।
मीठे रस से भरयोरी राधा रानी लागे… जया किशोरी के इस गाने को भी एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है। आप इस गाने को यहां सुन सकते हैं।
एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे… भक्ति गीत को यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है।
‘काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है’ इस भक्ति गीत को भी काफी ज्यादा सुना जाता है जिसे 3 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं।
जया किशोरी का अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम भजन भी दर्शक खासा पसंद करते हैं, उनके इस वीडियो को 1.2 करोड़ लोगों ने देखा है।
लगन तुमसे लागा, जया किशोरी के इस भजन को 7 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। मनोरम दृश्यों और मधुर आवाज़ में गाया गया ये भजन भक्तों को मोहन के और करीब ले जाता है।
बता दें कि जया किशोरी 7 साल की उम्र में भजनों से ठाकुर जी की भक्ति में लीन हैं। मात्र 9 साल की उम्र में ही जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया। फिर 10 साल की उम्र में इन्होंने अकेले ही सुंदरकांड का गान किया। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया। इन्होंने कई भक्ति एल्बम में अपनी आवाज दी है।