Jaya Kishori Bhajan ‘Aisi Lagan’ Video: जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका हैं। ये अपने भजनों के लिए भी जानी जाती हैं। इनकी मधुर आवाज का हर कोई दिवाना हो जाता है। हाल ही में जया किशोरी का एक भजन काफी वायरल हो रहा है। जिसे जया किशोरी ने अपने यूट्यूब चैनल Iamjayakishori से अपलोड किया है। 4 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए ‘ऐसी लगन’ भजन पर हफ्ते ही भर में लाख व्यूज भी आ चुके हैं।
जया किशोरी मुख्य रूप से भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भजन गाती हैं। यूट्यूब पर इनके कई भजन ऐसे हैं जिन्हें करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं। ये भजन हैं- मीठे रस से भरयोरी राधा रानी लागे, काली कमली वाला मेरा यार है, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, अवध में राम आए हैं, मेरी लगी श्याम संग प्रीत, हम तुम्हारे है प्रभु जी।
बेहद ही कम उम्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कथावाचक जया किशोरी के आज सोशल मीडिया पर लाखों फोलोअर्स हैं। कथाओं के अलावा जया किशोरी अपनी मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी जानी जाती हैं। ये आए दिन कुछ न कुछ प्रेरणादायक बातें सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शेयर करती रहती हैं। कोलकाता की जन्मीं जया किशोरी जी ने भजन गाकर अपने आध्यात्मिक सफर की शुरुआत की थी।
जया किशोरी के बारे में इंटरनेट पर खूब सर्च किया जाता है। लोग इनकी भागवत कथाओं से लेकर इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। गूगल पर इनकी मैरिज लाइफ के बारे में भी काफी सर्च किया जाता है। आपको बता दें कि जया किशोरी की अभी शादी नहीं हुई है। लेकिन वे कई इंटरव्यू के माध्यम से बता चूकी हैं कि वे शादी करेंगी लेकिन उसमें अभी समय है।
जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा पर आधारित कथाएं करती हैं। वे अपनी 3 दिन चली नानी बाई का मायरा की कथा और 7 दिन लंबी श्रीमद्भगवत कथा के लिए जानी जाती हैं। जानकारी अनुसार जया किशोरी अपनी कथाओं से इकट्ठी हुई राशि को दान पुण्य के कार्यों में लगाती हैं। वे नारायण सेवा ट्रस्ट से जुड़ी हुई हैं। नारायण सेवा गरीब बच्चों के लिए स्कूल और उनके खाने पीने का ध्यान रखता है। साथ ही इस ट्रस्ट में गरीब महिलाओं की शादियाँ कराई जाती हैं।