Jaya Kishori Future Plan: भजनों से अपने आध्यात्मिक सफर की शुरुआत करने वाली जया किशोरी आज अपनी कथाओं, भजनों के साथ ही मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी जानी जाती हैं। जया किशोरी सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आए दिन कुछ न कुछ प्रेरक बातें लोगों से साझा करती रहती हैं। जया किशोरी अपने आप को साध्वी या संत नहीं मानतीं। वे कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वो एक आम लड़की की तरह हैं जो शादी भी करेंगी लेकिन अपने अध्यात्म के सफर को कभी नहीं छोड़ेंगी। जया किशोरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो भविष्य में क्या करना चाहती हैं…
mypencildotcom magazine को दिये गये इंटरव्यू में जब जया किशोरी से पूछा गया कि वो आने वाले 10 सालों में क्या करना चाहती हैं यानी उनकी फ्यूचर प्लानिंग क्या है? इसका जवाब देते हुए जया किशोरी कहती हैं कि मैंने अभी ऐसा कुछ निश्चित तौर पर डिसाइड नहीं किया है कि मुझे आगे क्या करना है। लेकिन हां एक चीज जो मैं चाहती हूं वो है अपने मोटिवेशनल सेशन को पूरा करना। जिसकी शुरुआत मैंने अभी 2 से 3 साल पहले ही की है। इसमें मुझे एक पोजीशन तक पहुंचना है। हालांकि अभी इस पर मैंने इतने इवेंट नहीं किये हैं जिससे कि मुझे लोगों का रिव्यू मिल सके। ये जानने का मौका मिल सके कि लोगों को क्या परेशानियां हो रही हैं या मेरी बातें उनको हेल्प कर भी रही हैं या नहीं।
जया किशोरी आगे कहती हैं कि मोटिवेशनल सेशन प्रोजेक्ट मेरे लिए फिलहाल टॉप पर है जिसे मुझे पूरा करना है। दूसरा नंबर है स्पिरिचुअल सेशन। मेरी नजर में दुनिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर भगवान कृष्ण और बेस्ट मोटिवेशनल स्पीच भागवत गीता है। यहीं से सबकुछ निकला है। मैंने जितनी भी किताबें पढ़ीं हैं उसमें वहीं बातें घूम-फिरकर मिलती हैं जो भागवत गीता में कही गई हैं। मैं मोटिवेशनल के रूप में एक स्पिरिचुअल टच हर किसी की लाइफ में जोड़ना चाहती हूं। अगले 5 से 6 सालों का मेरा यही प्लान है।
जानकारी अनुसार जया किशोरी जब 9 साल की थीं तभी उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे और उन्हें गाना भी शुरू कर दिया था। साल 1996 में जन्मीं जया किशोरी अब तक 350 सौ से अधिक कथाएं कर चुकी हैं।