7 साल की छोटी सी उम्र में अपने आध्यात्मिक सफर की शुरुआत वालीं जया किशोरी (Jaya Kishori) आज एक सफल कथावाचिका के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुकी हैं। ये आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुछ न कुछ प्रेरक वीडियो शेयर करती रहती हैं। जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए बताया है कि वो कौन सी 5 बातें हैं जो हमें किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए।

जया किशोरी ने वीडियो के जरिए बताया है कि व्यक्ति को कभी भी अपने बड़े प्लान के बारे में किसी को भी नहीं बताना चाहिए। बड़ा प्लान से मतलब है कि आपने अगर किसी भी चीज को लेकर कोई बड़ी रणनीति बनाई है तो उसके चर्चा किसी से न करें। अन्यथा काम में रूकावट आ सकती हैं।

व्यक्ति को अपनी लव लाइफ की पर्सनल बातें भी शेयर करने से बचना चाहिए। क्योंकि कुछ लोगों की आदत होती है कि वो बातों बातों में ही अपने निजी बातों को भी शेयर कर जाते हैं। जिसका खामियाजा बाद में उन्हें ही भुगतना पड़ता है। यह भी पढ़ें- ये यंत्र धन संबंधी सभी समस्याओं से दिलाता है निजात, ऐसी है मान्यता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Sharma (@iamjayakishori)

आप कितना कमाते हैं इस बात की जानकारी भी किसी को नहीं देनी चाहिए। क्योंकि आपकी सैलरी के बारे में जानकर कोई आपसे जलन महसूस कर सकता है तो कोई आपसे जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगा सकता है। इसलिए कभी भी किसी को सैलरी की सही जानकारी न दें।

आपका अगला स्टेप क्या होगा इस बारे में भी किसी को न बताएं। कोई भी काम जितना चुपचाप से बिना गाये किया जाए उतना ही सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

हर किसी के कुछ न कुछ पारिवारिक मतभेद या इश्यू होते हैं। बेहतरी इसी में है कि ये बातें सिर्फ परिवार तक ही सीमित रहे। अगर इन बातों को सामाजिक करेंगे तो इसका नुकसान कभी न कभी आपको ही भुगतना पड़ेगा।