Happy Relationship Tips: अगर आपका रिश्ता किसी के साथ सही में मजबूत है तो उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं हिला सकती है। हर कोई ऐसे ही रिश्ते की कामना करता है और अपने रिलेशन को मजबूत करने की कोशिश करता है। लेकिन कई रिश्ते शुरू में तो अच्छे चलते हैं लेकिन बाद में उसमें इतनी दिक्कतें आ जाती हैं कि रिलेशनशिप खत्म तक करना पड़ जाता है। आखिर ऐसी क्या चीजें हैं जो रिलेशनशिप को मजबूत बनाती हैं जानिए जया किशोरी से…
भारत की मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने हाल ही में अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके हैप्पी रिलेशनशिप (Happy Relationship) के टिप्स दिए हैं। जिसमें उन्होंने ऐसी 7 बातें बताई हैं जो किसी भी रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं। चाहे दोस्ती का रिलेशन हो, चाहे प्यार का, चाहे फिर अपने मां-बाप या फिर भाई-बहन का रिश्ता हो ये चीजें सभी रिलेशन को खुशनुमा बना सकती हैं।
समय दें (Give Time): सुखी रिलेशनशिप के लिए सबसे जरूरी है कि एक दूसरे को टाइम दें। क्योंकि अगर आप समय ही नहीं देंगे तो एक-दूसरे को समझेंगे कैसे? इसलिए हर रिलेशनशिप को समय जरूर दें।
बात करें (Communicate): एक दूसरे से बात करें। जब तक आप किसी से संवाद नहीं करेंगे तो आपका रिलेशन मजबूत हो ही नहीं पायेगा। बात करने से ही आप एक दूसरे की अच्छी बुरी आदतों को जान पायेंगे।
एक-दूसरे पर विश्वास करें (Trust Each Other): एक दूसरे पर विश्वास करें। कहते हैं ना विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव होती है। इसलिए इसका ध्यान रखें। यह भी पढ़ें- शादी से क्यों घबराती हैं जया किशोरी और इसे लेकर क्या रखी है शर्त, जानिए खुद उनकी जुबानी
एक-दूसरे की बातों को सुने (Listen): बोलने के साथ सुनने की आदत भी डालें। अगर आप अपने रिश्तों में सामने वाले की बात को नजरअंदाज करेंगे तो इससे रिश्ते मजबूत होने की बजाय कमजोर होते चले जायेंगे। इसलिए एक दूसरे को अपनी बात कहने का मौका दें।
सम्मान करें (Give Respect): अपना सम्मान हर किसी को प्रिय होता है। इसलिए अपने रिलेशनशिप में इस बात का ध्यान रखें। अपने पार्टनर को हमेशा सम्मान दें।
प्रशंसा करें (Give Compliments): प्रशंसा सभी को प्रिय होती है इससे मनोबल बढ़ता है। इसलिए आपका पार्टनर कुछ ऐसा काम करता है जिसमें उसकी प्रशंसा करनी चाहिए। तो आप उन्हें कॉम्प्लिमेंट देने से न हिचकें।
अपने पार्टनर को सरप्राइज दें (Surprise Your Partner): अपने पार्टनर को खुश करने के लिए छोटा मोटा ही सही कुछ न कुछ सरप्राइज जरूर देते रहें। इससे रिलेशनशिप में ताजगी बनी रहती है।