Jaya Kishori Motivational Speech: छोटी सी उम्र से ही अपनी अलग पहचान बनाने वालीं साध्वी जया किशोरी आज भारत की काफी चर्चित कथावाचक बन चुकी हैं। जया किशोरी कथाओं के अलावा मोटिवेशनल सेशन भी करती हैं। खासतौर से ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां ये आए दिन कुछ न कुछ प्रेरक बातें अपने अनुयायियों के साथ शेयर करती रहती हैं। सोशल प्लेटफॉर्म पर इनकी फैन फॉलोविंग लाखों में हैं। जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताया है कि आप कैसे अपने आप को खुश रख सकते हैं…
जया किशोरी कहती हैं कि खुशी किसी रिश्ते से या किसी वेकेशन से या फिर नौकरी या पैसे से शुरू नहीं होती। बल्कि ये आपसे शुरू होती है। अगर आप सच में खुश रहना चाहते हैं तो आपको अपनी वर्तमान प्रतिक्रिया को बदलना होगा। आपको अपने तनाव से निपटने का रास्ता ढूंढना होगा हर एक पल में। कभी भी सही समय और पल का इंतजार न करें खुश रहने के लिए। खुश रहने का सही समय है हमेशा अभी होता है और बेस्ट इंसान जो आपको खुश रख सकता है वो आप खुद हैं।
जया किशोरी ने इस मोटिवेशनल वीडियो के जरिए ये समझाने की कोशिश की है कि इंसान खुद को खुद ही खुश रख सकता है। यानी हमें खुश रहने के लिए किसी और की जरूरत नहीं है और ना ही किसी विशेष अवसर का होना जरूरी है। इन बर्थ डेट वालों के एक से अधिक प्रेम संबंध होने के रहते हैं चांस, इस एक चीज में ये नहीं कर सकते कॉम्प्रोमाइज
View this post on Instagram
जया किशोरी 6 साल की उम्र से ही आध्यात्म के मार्ग से जुड़ गई थीं। जिसका श्रेय वो अपने परिवार वालों को देती हैं क्योंकि उनके परिवार में हमेशा से ही पूजा-पाठ और भक्ति का माहौल रहा है। यही कारण है कि उनको भी आध्यात्म में शुरू से रुचि रही। जया किशोरी कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्होंने अपने घर के बुजुर्गों से बचपन में कई आत्याधमिक कहानियां सुनी है, जिसके कारण उनके मन में भी इसी राह पर चलने का विचार आया।
जया किशोरी की शादी के बारे में खूब सर्च किया जाता है। एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर जया किशोरी कहती हैं कि ‘मैं कोई संत नहीं हूं, मैं शादी करना चाहती हूं’ मैं एक साधारण लड़की की तरह ही हूं और मैं भी अन्य लड़कियों की तरह शादी भी करूंगी। लेकिन उसमें अभी समय है। उन्होंने ये भी कहा कि वह कभी भी प्रभु की भक्ति नहीं छोड़ेंगी। जानिए अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने क्या शर्त रखी है