Jaya Kishori Pravachan: जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचिका और भजन गायिका हैं। इनकी कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इनकी मधुर आवाज का हर कोई दीवाना हो जाता है। तभी तो यूट्यूब पर मौजूद इनके कई भजनों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज हैं। जया किशोरी ने 7 साल की छोटी से उम्र में ही अपने लिए भक्ति की राह चुन ली थी। आज जया किशोरी कथाओं के अलावा मोटिवेशनल सेशन भी कर रही हैं। जिसके जरिए ये कुछ न कुछ प्रेरणादायक बातें लोगों के साथ साझा करती रहती हैं।

जया किशोरी आए दिन अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ प्रेरक वीडियो डालती रहती हैं। हाल ही में जया किशोरी ने 14 जून 2021 को अपने यूट्यूब चैलन पर एक वीडियो साझा करके बताया है कि वो कौन सी 5 चीजें हैं जिससे इंसान अमीर बनता है। जया किशोरी इस वीडियो में कहती हैं कि यहां बात पैसों की नहीं है जो हमें अमीर बनाता है। बल्कि हमारा जीवन समृद्ध बनता है सरलता, प्यार, सहानुभूति (दया भाव), मित्रता, वैल्यूज और परिवार से। इसका मतलब है कि अगर ये सब चीजें इंसान के पास हैं तो वह सबसे ज्यादा धनवान होता है।

आपको बता दें कि जया किशोरी ने  अपने आध्यात्मिक सफर की शुरुआत भजन गाने से की थी। आज ये एक फेमस भजन गायिका, कथावाचिका और अब मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुकी हैं। जया किशोरी मुख्य रूप से भागवत गीता, नानी बाई रो मायरो, रामायण आदि की कथाओं से संबंधित कार्यक्रम करती हैं। लोग इंटरनेट पर इनकी भागवत कथाओं के अलावा इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खूब सर्च करते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा इनकी उम्र और शादी के बारे में सर्च किया जाता है। यह भी पढ़ें- दिखने में बेहद अट्रैक्टिव होते हैं इन जन्म तारीख वाले लोग, इनकी खूबसूरती का हर कोई हो जाता है दीवाना

बता दें कि जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई सन् 1995 में हुआ था। जया किशोरी ने 9 साल की छोटी सी उम्र में ही संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, जैसे कठिन स्त्रोतों का वाचन शुरू कर दिया था। जया किशोरी अपने आप को संत और साध्वी नहीं मानतीं वो एक आम लड़की की तरह ही अपना जीवन व्यतीत करना चाहती हैं। जब भी उनके सामने शादी का सवाल आया है तो जया किशोरी ने कहा है कि वो शादी जरूर करेंगी। लेकिन ताउम्र भक्ति की राह से जुड़ी रहेंगी। यह भी पढ़ें- कौन-कौन है जया किशोरी के परिवार में, कितनी पढ़ी-लिखी हैं, कब करेंगी शादी? जानिये

संस्कार टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी कहती हैं कि अगर उनकी शादी उनके निवास स्थान कोलकात्ता में होगी तो ये तो सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि ऐसे में वे जब चाहें अपने घर में आकर खा सकती हैं। लेकिन अगर शादी कहीं बाहर हुई तो उन्होंने ये शर्त रखी है कि जहां मेरी शादी होगी मेरे माता-पिता भी वहीं शिफ्त हो जाएं। यह भी पढ़ें- वृषभ, कर्क समेत इन 5 राशियों के लिए शुभ रहेगा सूर्य का राशि गोचर, धन प्राप्ति की संभावना