Magh Ekadashi 2020, Panchang, Rahukal, 5 February 2020: हिंदू पंचांग के अनुसार आज जया एकादशी (Jaya Ekadashi) या माघ मास की एकादशी तिथि है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु के लिए बेहद खास माना जाता है। 5 फरवरी 2020 को पड़ रही एकादशी तिथि में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने और आस्था से भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है।

कैसी है ग्रहों की स्थिति: जया एकादशी या माघ एकादशी पर इस बार बृहस्पति, मंगल और शनि स्वराशि में स्थित हैं। इसके अलावा चंद्रमा, शुक्र और राहु-केतु भी अपनी उच्च राशि में मौजूद हैं। ग्रहों की ये स्थिति अत्यंत शुभ मानी जाती है। जया एकादशी पर ग्रहों की शुभ स्थिति में पूजा और व्रत करने से अत्यंत शुभ फल की प्राप्ति होती है।

जया एकादशी (Jaya Ekadashi) के बारे में पौराणिक मान्यता है कि इस एकादशी के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा था कि जया एकादशी पुण्यदायी होती है। इस दिन विधि-विधान करने से व्रत करने और ब्राह्मण को भोजन कराने से भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्ति आदि सभी पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं।

आज माघ शुक्ल एकादशी है। शुभ मुहूर्त है अमृत। दिशा शूल उत्तर की ओर है। दिशा शूल में यात्रा करना निषेध माना गया है। भद्रा वास स्वर्ग में और चंद्र वास दक्षिण दिशा में है। आगे जानिए आज का पंचांग…

आज का पंचांग (Panchang 5 Feb 2020)
सूर्योदय – 07:08 ए एम
सूर्यास्त – 06:04 पी एम
चन्द्रोदय – 02:06 पी एम
चन्द्रास्त – 04:22 ए एम
शक सम्वत- (विकारी) 1941
विक्रम सम्वत- (परिधावी) 2076
अमांत महीना – माघ
पूर्णिमांत महीना – माघ
वार- बुधवार
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि – एकादशी – 09:30 पी एम तक
नक्षत्र – मॄगशिरा – 01:59 ए एम तक
योग – वैधृति – 03:36 ए एम, फरवरी 06 तक
करण – वणिज – 09:46 ए एम तक
द्वितीय करण – विष्टि – 09:30 पी एम तक
सूर्य राशि – मकर
चन्द्र राशि – वृषभ

आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat): अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं, अमृत काल- 05:07 पी एम से 06:44 पी एम, सर्वार्थ सिद्धि योग- 07:08 ए एम से 01:59 ए एम, फरवरी 06, विजय मुहूर्त- 02:25 पी एम से 03:09 पी एम, गोधूलि मुहूर्त- 05:53 पी एम से 06:17 पी एम, सायाह्न सन्ध्या- 06:04 पी एम से 07:22 पी एम, निशिता मुहूर्त- 12:10 ए एम, फरवरी 06 से 01:02 ए एम, फरवरी 06, ब्रह्म मुहूर्त- 05:23 ए एम, फरवरी 06 से 06:15 ए एम, फरवरी 06, प्रातः सन्ध्या- 05:49 ए एम, फरवरी 06 से 07:07 ए एम, फरवरी 06 तक।

आज के अशुभ मुहूर्त (Today Ashubh Muhurat): राहुकाल- 12:36 पी एम से 01:58 पी एम, गुलिक काल- 11:14 ए एम से 12:36 पी एम, यमगण्ड- 08:30 ए एम से 09:52 ए एम, दुर्मुहूर्त- 12:14 पी एम से 12:58 पी एम, वर्ज्य- 07:28 ए एम से 09:04 ए एम, भद्रा- 09:46 ए एम से 9:30 पीएम तक।

निवास और शूल: होमाहुति- शनि, दिशा शूल- उत्तर, राहु वास- दक्षिण-पश्चिम, अग्निवास- पृथ्वी , चन्द्र वास – दक्षिण, भद्रावास -स्वर्ग – 09:46 ए एम से 09:30 पी एम तक।