Janmashtami 2025: हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इस साल साल 2025 में भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन आधी रात को 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। लेकिन इस साल अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र नहीं रहेगा। लड्डू गोपाल को पंचामृत आदि से स्नान कराने के बाद भव्य श्रृंगार करने के साथ 56 भोग लगाया जाता है। इस दिन मथुरा,स वृंदावन सहित इस्कॉन मंदिर में लाखों लोग पहुंचते हैं। इस साल भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं जन्माष्टमी की सही तिथि से लेकर पारण का समय तक…
कब है कृष्ण जन्माष्टमी 2025? (Krishna Janmashtami 2025 Date)
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आरंभ- 15 अगस्त को रात 11 बजकर 49 मिनट से
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि समाप्त- 16 अगस्त को रात 9 बजकर 35 मिनट पर
कृष्ण जन्माष्टमी 2025 तिथि- इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।
कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पूजा मुहूर्त (Krishna Janmashtami 2025 Shubh Muhurat)
कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त – 16 अगस्त को तड़के 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक
कुल अवधि- केवल 43 मिनट
मध्यरात्रि का क्षण – 16 अगस्त को सुबह 12:26 पर
चन्द्रोदय समय – रात 10:46 बजे
जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का समय ( Shri Krishna Janmashtami 2025 Rohini Nakshatra )
रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ – 17 अगस्त को सुबह 4 बजकर 38 मिनट से
रोहिणी नक्षत्र समाप्त – 18 अगस्त को सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पारण का समय ( Shri Krishna Janmashtami 2025 Paran Time)
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पारण का समय ( Shri Krishna Janmashtami 2025 Paran Time)
द्रिक पंचांग के अनुसार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का पारण 17 अगस्त को सुबह 12 बजकर 47 मिनट के बाद किया जा सकता है। इसके अलावा 17 अगस्त को सुबह 5:51 बजे किया जा सकता है।
इस्कॉन मंदिर पर कब है कृष्ण जन्माष्टमी? (Iskcon Temple Janmashtami 2025 Date)
इस्कॉन जन्माष्टमी तिथि-16 अगस्त 2025, शनिवार
निशिता पूजा का समय – 12:04 ए एम से 12:47 ए एम, अगस्त 17
अवधि – 00 घण्टे 43 मिनट्स
इस्कॉन के अनुसार पारण समय (Iskcon Temple Janmashtami 2025 Paran Time)
पारण समय – 05:51 ए एम, अगस्त 17 के बाद
रोहिणी नक्षत्र के बिना जन्माष्टमी पारण के दिन अष्टमी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो ग
जन्माष्टमी का शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- 04:24 ए एम से 05:07 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:59 ए एम से 12:51 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:37 पी एम से 03:29 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:59 पी एम से 07:21 पी एम
वृद्धि योग- 15 अगस्त को सुबह 10.16 से 16 अगस्त को सुबह 7.21 तक
अगस्त माह का पहला सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए खास हो सकता है। इस सप्ताह बुध कर्क राशि में उदित होने वाले हैं। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।