Indira Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एक-एक एकादशी पड़ती है और हर एक एकादशी का अपना विशेष महत्व है। ऐसे ही आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पड़ती है, जिसे इंदिरा एकादशी कहा जाता है। पितृ पक्ष के दौरान पड़ने के कारण इस एकादशी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ व्रत रखने से हर एक पाप से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। जानिए इंदिरा एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।

कब है इंदिरा एकादशी 2025? (Indira Ekadashi 2025 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 16 सितंबर को रात 12 बजकर 23 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 17 सितंबर को रात 11 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से इंदिरा एकादशी का व्रत 17 सितंबर 2025 को रखा जाएगा।

दिवाली बाद इन राशियों की किस्मत मार सकती है पलटी, वैभव के दाता बनाएंगे अद्भुत राजयोग, अप्रत्याशित धन लाभ के योग

इंदिरा एकादशी 2025 पारण का समय (Indira Ekadashi 2025 Paran Time)

इंदिरा एकादशी के दिन पारण 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट से आरंभ होगा, जो 8 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा।

Weekly Horoscope 15 To 21 September 2025: इस सप्ताह बनेगा शक्तिशाली भद्र राजयोग, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी, जानें साप्ताहिक राशिफल

इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त (Indira Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 33 मिनट से 05 बजकर 20 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 18 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 47 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक

इंदिरा एकादशी का महत्व (Indira Ekadashi 2025 Significance)

इंदिरा एकादशी पितृ पक्ष के दौरान पड़ती है। इसलिए इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। मान्यता है कि इस व्रत रखने और तर्पण करने से पितरों के पापों का नाश होने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-संपदा की भी प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन पितरों के नाम से दान करना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

दिवाली से पहले न्यायाधीश शनि करेंगे गुरु के नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, नई नौकरी के साथ तरक्की के योग

सितंबर माह के तीसरे सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र, सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह त्रिग्रही, बुधादित्य योग, नवपंचम, गजकेसरी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल