Indira Ekadashi 2023 Date: सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में पूरे 24 एकादशी होती है। हर माह में 2 एकादशी पड़ती है, जो कृष्ण और शुक्ल पक्ष में पड़ती है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। पितृ पक्ष में पड़ने के कारण इस एकादशी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि एकादशी के दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती  है। जानिए इंदिरा एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।

कब है  इंदिरा एकादशी 2023? (Indira Ekadashi 2023 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 9 अक्टूबर 2023, सोमवार को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से शुरू हो रही है, जो 10 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 8 मिनट को समाप्त हो रहा है। उदया तिथि होने के कारण इंदिरा एकादशी 10 अक्टूबर 2023, मंगलवार को पड़ रही है।

इंदिरा एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त (Indira Ekadashi 2023 Shubh Muhurat)

इंदिरा एकादशी के दिन व्रत का शुभ मुहूर्त – सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक रहेगा।
पूजा का दूसरा शुभ मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से 1 बजकर 35 मिनट तक
तीसरा पूजा का शुभ मुहूर्त- दोपहर 3 बजकर 3 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक

इंदिरा एकादशी 2023 व्रत पारण (Indira Ekadashi 2023 Paran Time)

पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी व्रत का पारण 11 अक्टूबर 2023 को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से 8 बजकर 39 मिनट किया जाएगा।

इंदिरा एकादशी का महत्व (Indira Ekadashi 2023 Signification)

पितृ पक्ष के दौरान एकादशी पड़ने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से पितर तृप्त हो जाते हैं।  पद्म पुराण के अनुसार, एकादशी के दिन व्रत रखने से सात पीढ़ियों तक के पितर तृप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही इस दिन विधिवत तरीके से दान देने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही बैकुंठ की प्राप्ति होती है।  इसके साथ ही मान्यता है कि इंदिरा एकादशी व्रत रखने से इसके प्रताप से पितरों को यमलोक में यातनाएं नहीं सहनी पड़ती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।