भारतीय संस्कृति में विवाह को दो आत्माओं का मिलन माना जाता है। ऐसी कहावत है कि जोड़ियां ऊपर से लिखकर आती हैं। लेकिन कुछ लोगों की शादी बहुत प्रयासों के बाद भी नहीं हो पाती है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल, शनि, सूर्य, राहू और केतु को विवाह में विलंब का कारक बताया गया है। कुंडली के सप्तम भाव में अशुभ व क्रूर ग्रह स्थित हो और सप्तम स्थान के कमजोर होने से शादी में देरी होती है।
साथ ही कई बार देखा गया है कि जो जातक घोर मंगली होते हैं उनकी शादी का योग भी 28 साल के बाद बनता है। अगर कुंडली के सप्तम स्थान में नीच के शनि, मंगल और राहु ग्रह स्थित हैं तो भी विवाह में विलंब होता है। ज्योतिष के अनुसार आज हम आपको कुछ ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आपके शीघ्र विवाह के योग बनने लगेंगे…
अगर मंगली हो तो करें ये उपाय:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर लड़के-लड़की की कुंडली में मंगल ग्रह प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम, बारहवें भाव में स्थित हो तो मांगलिक दोष का निर्माण होता है और शादी में विलंब होता है। इसके लिए हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं। साथ ही हनुमान जी को गेहूं के आटे और गुड़ से बने लड्डू का भोग अवश्य लगाएं। ऐसा करने से जल्दी ही विवाह के योग बनने लगेंगे। (यह भी पढ़ें)- ज्योतिष के अनुसार इन 4 राशियों के लड़के अपनी पत्नी से करते हैं बेहद प्यार, हमेशा रखते हैं उनका ख्याल
लड़कियां करें भगवान शिव की पूजा:
लड़कियों को मनवांछित वर पाने के लिए उन्हें प्रतिदिन शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करनी चाहिए। भगवन शिव-पार्वती के आशीर्वाद से शादी के योग जल्दी बनते हैं और शादी में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आती। सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बेल पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए।
गुरु ग्रह को करें मजबूत:
शास्त्रों के अनुसार बृहस्पति भगवान को सभी देवताओं का गुरु माना जाता है। गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा करने से जल्दी विवाह के योग बनते हैं। गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा अवश्य करें। बृहस्पति देव को पीले रंग का वस्त्र, हल्दी, पीला फल, पीले फूल, चने की दाल और केला चढ़ाएं।
लड़कियां करें इस मंत्र का जाप:
यदि किसी लड़की की शादी में बाधा आ रही हो तो उसे शिवजी की पूजा करनी चाहिए। इसके लिए पांच नारियल शिवलिंग के आगे रख कर ‘ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का पांच माला का जाप करें। जाप के बाद पांचों नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें। ऐसा करने से विवाह के योग जल्द बनने लगेंगे।
स्नान करते समय यह उपाय:
विवाह योग्य लोगों को हर गुरुवार के दिन अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी डाल कर नहाना चाहिए। भोजन में पीली चीजें और केसर का सेवन करने से भी जल्दी विवाह के योग बनते हैं। साथ ही ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह का प्रभाव सकारात्मक होता है। (यह भी पढ़ें)- बुध करने जा रहे हैं शनि की राशि में गोचर, 2022 में इन 3 राशियों के लोग हो सकते हैं धनवान
