कुछ व्यक्ति बहुत मेहनत करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते। कहते हैं सफल होने के लिए भाग्य का साथ मिलना भी जरूरी होता है। अगर भाग्य और कर्म दोनों समावेश हो जाए तो व्यक्ति को ऊंचाइयों पर जाने से कोई नहीं रोक सकता। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की कुंडली का नवम भाव उसके भाग्य को दर्शाता है। मान्यता हैं अगर नवम भाव का स्वामी और उसमें स्थित ग्रह की स्थिति सकारात्मक हो तो ऐसा मनुष्य भाग्यशाली होता है। वो जिस काम में हाथ डालता है उसमें उसे सफलता मिलती है। वहीं अगर इस भाव की स्थिति अशुभ हो तो मनुष्य कितनी भी अच्छा कर्म कर ले उसे सफलता हाथ नहीं लगती। 

देखा गया है कई लोग सालों से नौकरी की तैयारी करते रहते हैं लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती। क्योंकि उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिलता। आज हम ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं। जिनके करने से आपको नौकरी मिलने की समस्या से धीरे-धीरे खत्म हो सकती है। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…

इस उपाय से बन सकते हैं नौकरी के योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नौकरी प्राप्त करने के लिए या फिर बेहतर ऑप्शन के लिए आपको भाग्येश का या दशमेश का रत्न धारण करना चाहिए। भाग्येश के रत्न को ही भाग्य रत्न कहते हैं। इन रत्नों के धारण करने से नौकरी में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और नई जॉब लगने के मार्ग खुलेंगे।

सूर्य देव को दें जल

नौकरी प्राप्त करने के लिए या फिर नौकरी में उन्नति और लाभ के लिए सूर्य को जल दें। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा गया है। सूर्य ग्रह को जल देने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास का समावेश होता है। जिसका फायदा आपको इंटरव्यू के समय और कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। ज्योतिष में सूर्य को अधिकारी, और राजकीय क्षेत्र का कारक माना गया है। सूर्य देव को जल देने से पहले तांबे के पात्र में एक चुटकी पिसी हुई हल्दी भी मिला दें।

इस उपाय से नौकरी की सभी बाधाएं होंगी दूर 

नई नौकरी प्राप्त करने के लिए श्रीयंत्र की पूजा जरूर करें। यह यंत्र धन की देवी लक्ष्मी जी का यंत्र है। ज्योतिष की मानें तो शुक्रवार के दिन घर में श्रीयंत्र को मंदिर में स्थापित कर इसकी नियमिति रूप से पूजा करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और नौकरी संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। (यह भी पढ़ें)- 2021 के अंत में शुक्र ग्रह करेंगे धनु राशि में गोचर, 2022 में इन 4 राशि वालों के प्रमोशन और सैलरी बढ़ने के हैं प्रबल योग

दस मुखी रुद्राक्ष करें धारण

नौकरी से संबंधित समस्याओं से मुक्ति के लिए दसमुखी रुद्राक्ष धारण करना सबसे शुभफलदायी माना गया है। दसमुखी रुद्राक्ष को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। इसको धारण करने से नौकरी के साथ- साथ घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। (यह भी पढ़ें)- हस्तरेखा शास्त्र: अगर आपकी हथेली में हैं ये 4 लकी निशान तो आप जल्द बन सकते हैं धनवान

इंटरव्यू से पहले करें ये उपाय

अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो अपने दायां पैर को आगे रखें और फिर गाय को गुड़-चना या फिर आटे के पेड़े खिलाने से नौकरी मिलने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। साथ ही इंटरव्यू पर जाने से पहले आप एक किलो चावल किसी भी मंदिर में जाकर ब्राह्राण को दान में दें और उनके चरण स्पर्श भी करें। ऐसा करने से आप इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं।