हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति के हाथ में उसकी तकदीर छिपी होती है। साथ ही हथेली में कुछ विवाह रेखा और धन रेखा देखकर यह भी पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का वैवाहिक जीवन और लव लाइफ कैसी रहेगी और वह जीवन में कितना पैसा कमाएगा। यहां हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि वह कौन सी रेखाएं और चिह्न हैं जिनके आधार पर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को प्यार में धोखा मिलेगा या नहीं। आइए जानते हैं…

ह्रदय रेखा हो झुकी हुई

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर किसी की हथेली में हृदय रेखा हल्‍की सी झुकी हो तो ऐसे लोगों को प्‍यार में धोखा मिल सकता है और इनका ब्रेकअप भी हो सकता है। साथ ही वैवाहिक जीवन में परेशानी हो सकती है। वहीं हृदय रेखा का झुका होना दिल के रोगों का भी संकेत देता है।

एक से ज्यादा हो सकते हैं रिलेशन

अगर किसी के हाथ में हृदय रेखा पर अन्‍य कई छोटी-छोटी रेखाएं जुड़ रही हों तो ऐसे लोग प्‍यार में किसी एक के साथ वफादार होकर नहीं रह पाते। मतलब इन लोगों के कई लोगों के साथ रिलेशन हो सकते हैं। जिस वजह से इनकी लव लाइफ डिस्टर्ब रहती है।

ह्रदय रेखा का बीच में टूटना

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हृदय रेखा का बीच में से टूटना व्यक्ति के प्रेम संबंधों में बिखराव का दर्शाता है। ऐसे लोगों का प्रेम संबंध बीच में ही टूट जाता है। मतलब ये अपने ये प्रेम संबंध को रिश्ते में नहीं कन्वर्ट कर पाते हैं।

सच्चा प्यार नहीं मिलता है

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा छोटी उंगली से शुरू होकर शनि पर्वत पर खत्‍म होती है। साथ ही अगर हृदय रेखा पूरी होती है, ऐसे लोगों को जीवन में सच्‍चा प्‍यार मिलता है। हृदय रेखा अधूरी हो तो ऐसे लोगों को सच्‍चा प्‍यार मुश्किल से ही मिल पाता है। मतलब धोखा मिलने के बहुत चांस होते हैं।

ऐसे लोग किसी को नहीं देते धोखा

हस्तरेखा विज्ञान अनुसार अगर किसी के हाथ में हृदय रेखा 3 भागों में बंटी रहती है तो कहा जाता है कि ऐसे लोग किसी को धोखा नहीं देते हैं। साथ ही ये अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं।