How To Know About Your Zodiac Sign: हिंदू धर्म और ज्योतिष में राशि का बड़ा महत्व होता है। जब भी हम राशिफल पढ़ते हैं या किसी शुभ काम के लिए मुहूर्त निकलवाते हैं, तो हमारे मन में ये सवाल जरूर आता है कि हमें कौन-सी राशि देखनी चाहिए, नाम राशि या जन्म राशि? अक्सर लोग इस बात को लेकर भ्रमित हो जाते हैं और उन्हें यह समझ नहीं आता कि किस स्थिति में कौन-सी राशि के जरिए भविष्य देखना बेहतर होगा। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो आज हम इसी भ्रम को दूर करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार, कौन-सी राशि के जरिए आपको अपना राशिफल देखना चाहिए।
क्या होती है नाम राशि?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाम राशि उस राशि को कहा जाता है जो आपके नाम के पहले अक्षर के आधार पर तय होती है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली नहीं बनी हो या उसकी सही जन्म तिथि और समय न मालूम हो, तब नाम राशि को देखा जाता है। ये राशि विशेष रूप से दैनिक जीवन के छोटे-मोटे फैसलों, निजी विचारों और व्यक्तित्व से जुड़ी बातों के लिए सही मानी जाती है। हालांकि ऐसा माना जाता है कि नाम राशि हमेशा किसी व्यक्ति के बारे में सटीक जानकारी नहीं देती है।
नाम राशि के अनुसार 12 राशियां
मेष – अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले
वृषभ – उ, ए, ई, औ, द, दी, वो
मिथुन – के, को, क, घ, छ, ह, ड
कर्क – ह, हे, हो, डा, ही, डो
सिंह – म, मे, मी, टे, टा, टी
कन्या – प, ष, ण, पे, पो
तुला – रे, रो, रा, ता, ते, तू
वृश्चिक – लो, ने, नी, नू, या, यी
धनु – धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा
मकर – जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो
कुंभ – गे, गो, सा, सू, से, सो, द
मीन – दी, चा, ची, झ, दो, दू
क्या होती है जन्म राशि?
जन्म राशि व्यक्ति की जन्म तिथि, समय और स्थान के आधार पर बनाई जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये सबसे सटीक और विश्वसनीय राशि माना जाता है, क्योंकि इसमें ग्रह, नक्षत्र और लग्न का पूरा हिसाब होता है। जन्म राशि का असर हमारे पूरे जीवन पर होता है, खासकर जब हम कोई बड़ा फैसला लेते हैं जैसे शादी, नौकरी, घर खरीदना या कोई नया काम शुरू करना। इन सभी कार्यों के लिए जब भी ज्योतिष से सलाह ली जाती है, तो जन्म राशि ही देखी जाती है।
जन्म तिथि के अनुसार राशियां
मेष : 21 मार्च – 19 अप्रैल
वृषभ : 20 अप्रैल – 20 मई
मिथुन : 21 मई – 20 जून
कर्क : 21 जून – 22 जुलाई
सिंह : 23 जुलाई – 22 अगस्त
कन्या : 23 अगस्त – 22 सितंबर
तुला : 23 सितंबर – 22 अक्टूबर
वृश्चिक : 23 अक्टूबर – 21 नवंबर
धनु : 22 नवंबर – 21 दिसंबर
मकर : 22 दिसंबर – 19 जनवरी
कुंभ : 20 जनवरी – 18 फरवरी
मीन : 19 फरवरी – 20 मार्च
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।