ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सियासी बहस छिड़ गई है। टीवी डिबेट्स में भी इस मसले पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। नेटवर्क -18 पर अमिश देवगन के शो आर-पार में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मुस्लिम पैनलिस्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मानते हैं कि औरंगजेब और बाबर ने हमारे मंदिर तोड़े हैं, लेकिन वापस मांगने पर इनकार कर देते हैं।
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मैं आपको लोगों को एक कहानी सुनाना चाहता हूं। एक बच्चा किसी के घर में गया और वहां से मोबाइल चोरी कर लाया। उसके पापा को पता चल गया। जिसका मोबाइल चोरी हुआ था, वो उसके घर गया और बोला कि आपका बच्चा मेरा मोबाइल चुरा लाया है। बोले, हां चुरा तो लाया है लेकिन दूंगा नहीं। मतलब ये सच है कि मोबाइल चोरी हुआ है, लेकिन वापस नहीं लौटाएंगे। ठीक यही स्थिति इनके साथ है।
इनसे पूछो कि औरंगजेब-बाबर ने हमारे मंदिर तोड़े या नहीं? बोलेंगे हां तोड़े। तो ठीक है, वो गलती सुधारो और अब हमारी जगह हमें दे दो। कहते हैं, नहीं…देंगे नहीं। देवकीनंदन ठाकुर ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक और हैं न हैदराबाद से। कहते हैं कयामत तक वो मस्जिद रहेगी। क्यों भई कौन हो तुम? और कयामत तक भारत में ही मस्जिद रहेगी, वो भी वहां जहां भगवान शिव थे? हम तो कहते हैं, भगवान करें कयामत हो और तू आए।’
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘हमें शिव जी का मंदिर लेना है…कोर्ट के रास्ते से। हमें मथुरा लेना है…कोर्ट के रास्ते से। भाईचारा इनके हाथ में है। प्यार से कहें कि आपका है, पूजा करिये। अगर प्यार से नहीं कहेंगे तो कोर्ट का रास्ता कोई नहीं रोक सकता। संविधान ने हमें ये अधिकार दिया है।’
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी है। इस बीच सर्वे के कुछ वीडियो फुटेज भी मीडिया में लीक हुए। कई टीवी चैनलों पर भी इसे प्रसारित किया गया। सर्वे के वीडियो लीक होने के बाद सियासत गर्मा गई है।