Mercury Transit 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका सीधा प्रभाव पृथ्वी और मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह शनि की स्वराशि कुंभ में 6 मार्च को प्रवेश करेंगे। 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध को किसी भी जातक के जीवन में संवाद, तर्क, गणित, चतुरता और बुद्धि का कारक माना जाता है। साथ ही बुध को संवाद, व्यापार और वाणिज्य का भी कारक माना जाता है। इसलिए बुध का गोचर सभी राशियों के जातकों के आर्थिक विकास पर भी काफी पड़ता है। आइए जानते हैं 4 कौन सीं राशियां हैं, जिनको विशेष लाभ हो सकता है। 

मेष राशि: आपकी राशि से बुध ग्रह ग्यारहवें भाव यानि कि इनकम भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही इनकम के नए स्त्रोत भी बढ़ेंगे।  फिजूल खर्चों पर लगाम लगेगी। वहीं बुध देव आपके  तीसरे भाव यानी कि भाई-बहन, पराक्रम और साहस के भाव और छठे भाव यानी कि रोग, विवाद, ऋण और सेवा के भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको भाई- बहन का साथ मिलेगा। वहीं किसी रोग से भी मुक्ति मिल सकती है। इस दौरान आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी।

वृष राशि: आपकी राशि से बुध दशम भाव में गोचर करेंगे, जिसे कर्म और करियर का भाव कहा जाता है। साथ ही बुध आपके दूसरे और पंचम भाव के स्वामी है। इसलिए इस समय आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है और अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। व्यापार में अच्छा धनलाभ होने के संकेत हैं। जो लोग लोग प्रॉपर्टी डीलिंग और रियल स्टेट के बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उनके लिए भी यह अवधि अनुकूल साबित हो सकती है। 

मिथुन राशि: आपकी राशि से बुध ग्रह नवम भाव में संचरण करेंगे, जिसको भाग्य और विदेश यात्रा का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे आपको सफलता मिलेगी। वहीं जो लोग सट्टा बाज़ार (शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट) से जुड़े हुए हैं, उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है। इस दौरान आप व्यापार से जुड़ी हुई कोई यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। (यह भी पढ़ें)- मासिक राशिफल, मार्च 2022: इस महीने मकर राशि में बनेगा चतुर्ग्रही योग, मेष समेत 5 राशि वालों को हो सकता है जबरदस्त धनलाभ, जानें सभी राशियों का हाल

मकर राशि: आपकी राशि से बुध ग्रह दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। वहीं बुध आपके छठे भाव यानी कि सेवा व शत्रु के भाव और नौवें भाव यानी कि समृद्धि व भाग्य के भाव के स्वामी  भी हैं। इसलिए इस समय आपको गुप्त शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी और आपके पराक्रम में वृद्धि भी होगी। भाग्य का भी आपको पूरा साथ मिलेगा। बुध ग्रह से संबंधित व्यापार में फायदा हो सकता है। इस समय आपके  मार्केटिंग कौशल में भी सुधार आएगा, जिससे आप अपने क्लांइट को प्रभावित कर सकेंगे। (यह भी पढ़ें)- Dream Interpretation: सपने में जंगल दिखना शुभ होता है या अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र