Shukra And Mangal Yuti In Kumbh: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके अन्य ग्रह के साथ युति बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि साल 2024 में कुंभ राशि में मंगल और शुक्र ग्रह की युति बनने जा रही है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह विलासता, वैभव, धन, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और काम के कारक माना जाते हैं। तो वहीं मंगल ग्रह को शौर्य, वीरता, साहस, क्रोध का कारक माना गया है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति का असर 12 राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको इस समय भाग्योदय और आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और मंगल का युति लाभदायक साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस साल जो छात्र सरकारी नौकरी पाने के लिए परीक्षा दे रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी। वहीं आपको साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग प्रभावित होंगे।
मेष राशि (Aries Zodiac)
शुक्र और मंगल ग्रह का संयोग आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के इनकम और आय स्थान में बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में इजाफा होगा। साथ ही आपकी आय के नए सोर्स बनेंगे। वहीं जॉब करने वालों के लिए भी यह दौर सफलता से भरा होगा और तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। आपको करियर में उन्नति हासिल होगी। आप इस वक्त धन की अच्छी बचत कर पाने में सफल होंगे और आपके लिए कमाई के नए जरिए बनेंगे। साथ ही इस समय आपको पुत्र और पौत्र की प्राप्ति हो सकती है। वहीं शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में आपको लाभ हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों को शुक्र और मंगल की युति करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित होगी। क्योंकि यह युति आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपका करियर और कारोबार चमकेगा। साथ ही करियर से संबंधित योजनाएं सफल होंगी। वहीं जो लोग नौकरीपाना चाहते हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं इस दौरान कारोबारियों को धन की प्राप्ति हो सकती है। अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। वहीं इस समय आप कारोबार का विस्तार भी कर सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों को आने वाले साल में प्रमोशन मिल सकता है। आपको कहीं से नई नौकरी का बुलावा आ सकता है।