Budh Vakri In Meen: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके वक्री और मार्गी चाल चलते हैं, जिसका असर मानव जीव और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें इस साल होली का पर्व 14 मार्च को है। वहीं इसके अगले दिन यानी कि 15 मार्च को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह मीन राशि में उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री होना वृष राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर उल्टी चाल चलेंगे। इसलिए कोई नया काम या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको लाभ मिल सकता है। वहीं इस समय आय में इजाफा देखने को मिलेगा। आप अपने सभी फैसले पूरे आत्मविश्वास के साथ लेंगे। ऐसे में आप साहसिक फैसले से लाभ ले पाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहने वाली है। साथ ही आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं आय के नए- नए माध्य से आफ धन कमा सकते हैं। स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में आपको लाभ हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस अवधि में इंवेस्टमेंट और नए प्लान्स से आपको लाभ होगा। रुका हुआ धन मिलने की भी संभावना है। साथ ही इस दौरान आपके माता और ससुरालजनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। वहीं अगर आपका काम रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री आप लोगों के लिए धन के मामले में शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से दूसरे स्थान पर वक्री होने जा रहे हैं। वहीं इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही उच्च शिक्षा की योजना बना रहे लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वहीं इस दौरान विदेशी संपर्क से आयात निर्यात के काम में सफलता। आप इस दौरान अपने तकनीकी ज्ञान से लाभ पाएंगे। नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए स्थिति शुभ रहेगी। वहीं इस समय व्यापारियों को उधार धन मिल सकता है।