Holi 2021: होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। रंग वाली होली के दिन लोग हर्षोल्लास के साथ रंगों से खेलते हैं। इस दिन लोग बैर भुलाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और गले मिलते हैं। हालांकि, रंग वाली होली के दिन कुछ उपाय करने से आपके घर में सुख-समृद्ध आ सकती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बरसती है।

रंग वाली होली यानी धुलण्डी के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करना विशेष फलकारी होता है। धन और धान्य की देवी मां लक्ष्मी को साफ-सफाई काफी पसंद है। मान्यता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है और भगवान की सुबह-शाम पूजा की जाती है, उस घर में लक्ष्मी वास करती है। इसलिए धुलण्डी के दिन सुबह उठकर परिवार के सभी लोगों को स्नान कर, घर की साफ-सफाई करनी चाहिए।

इस दिन घर में बने मंदिर की साफ-साफाई कर मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। पूजा के दौरान माता लक्ष्मी पर लाल रंग के फूल को चढ़ाना चाहिए। वहीं, हल्दी, चावल, कुमकुम, गुलाबी गुलाल, गुलाबी या सफेद रंग की मिठाई, केला और सेब आदि चीजें मां लक्ष्मी पर अर्पित करनी चाहिए।

मां लक्ष्मी का पूजन करने की विधि: सबसे पहले मां लक्ष्मी की मूर्ति को गंगा जल से स्नान कराएं। फिर कुमकुम का तिलक लगाएं। इसके बाद माता लक्ष्मी को गुलाबी गुलाल लगाएं। घी के दीपक से माता लक्ष्मी की आरती करें। इस दौरान माता को चावल अर्पित करें। पूजन के बाद मां लक्ष्मी से घर की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से हमेशा आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

इसके अलावा होली के दिन दान का भी काफी महत्व है। होली के दिन पिचकारी, गुलाल के पैकेट और खाने-पीने की चीजें बांटने से आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी। इस दिन गुलाबी रंग के गुलाल के 11 पैकेट खरीदें और फिर गरीब बच्चों में बांट दें। ऐसा करने से आपकी प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे और घर के सभी संकट दूर हो जाएंगे। आप होली के दिन गुंझिया और मिठाई भी बांट सकते हैं।