Bhadra And Malavya Rajyog 2025: ज्योतिष पंचांग के मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके शुभ योग और राजयोग का बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि जून में दो महापुरुष राजयोग बनने वाले हैं। जिसमें शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि वृष में गोचर करके मालव्य राजयोग बनाएंंगे। वहीं इसके बाद बुध ग्रह अपनी स्वराशि मिथुन में गोचर करके भद्र राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 100 साल बाद एक साथ भद्र और मालव्य राजयोग बनने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए भद्र और मालव्य राजयोग का बनना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न और 12वें स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। वहीं इस दौरान आप पैसा कमाने के साथ साथ कामयाबी के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। साथ ही आप अपने परिवार के साथ काफी अच्छा समय बिताएंगे। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति की बात चलेगी। रुके कार्य पूरे होंगे। घर वालों के साथ समय बिता सकेंगे। समाज में मान और सम्मान बढ़ सकेगा। वहीं इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए भद्र और मालव्य राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से कर्म और इनकम भाव पर बनने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति की बात चलेगी। रुके कार्य पूरे होंगे। घर वालों के साथ समय बिता सकेंगे। समाज में मान और सम्मान बढ़ सकेगा। करियर में प्रमोशन या नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा, आर्थिक दृष्टि से भी यह समय लाभकारी रहेगा। स्वास्थ्य में भी सुधार होगा और परिवार में सामंजस्य रहेगा। वहीं आपकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बनेंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
भद्र और मालव्य राजयोग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से भाग्य और करियर- कारोबार के स्थान पर बनने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको कार्यों में किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं कन्या राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में कई ऐसे मौके मिलेंगे, जिससे कि भविष्य में बहुत लाभ मिलेगा। इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा। साथ ही इस दौरान आप धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
