Hindu New Year 2025 Horoscope: इस साल 30 मार्च 2025 से हिंदू नववर्ष का आगाज हो रहा है। इस बार संवत् सिद्धार्थी संवत कहलाएगा, जिसके राजा और मंत्री दोनों सूर्य होंगे। खास बात यह है कि नए संवत का आरंभ दुर्लभ ग्रह योग में हो रहा है। इस दिन सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु एक साथ मीन राशि में रहेंगे, जिससे कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं 30 मार्च से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष किन-किन राशियों के लिए शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
इस संवत में मिथुन राशि वाले जातकों पर शनि देव की खास कृपा बरसने वाली है। इस दौरान आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। खासतौर पर जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे थे, उन्हें बड़ी कंपनी में अच्छा मौका मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन के भी पूरे योग हैं। पारिवारिक जीवन में सुधार होगा। पिता के साथ संबंध मधुर होंगे। इसके अलावा, बिजनेस करने वालों को नए क्लाइंट और ऑर्डर मिलने से बड़ा मुनाफा हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Rashi)
धनु राशि वाले जातकों के लिए यह समय शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। करियर में आगे बढ़ने के लिए कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिससे भविष्य में बड़ा लाभ होगा। इस दौरान नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जो आपकी ग्रोथ में मदद करेंगे। कानूनी मामलों में भी सफलता के योग हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह संवत बेहद खास रहेगा। इस साल शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण रहेगा, जिससे अब पुराने अटके हुए काम पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होगा। नौकरीपेशा लोगों को अच्छे मौके मिलेंगे। गुरु की दृष्टि से धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। बिजनेस करने वालों के लिए यह साल सुनहरा अवसर साबित होगा।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।