Nav Varsha Vikram Samvat 2081 Prediction: वैदिक ज्योतिष अनुसार हर साल हिंदू नववर्ष और नव विक्रम संवत्सर की शुरुआत चैत्र नवरात्रि के प्रतिपदा दिन से होती है, जो कि इस साल 9 अप्रैल दिन मंगलवार से हो रही है। वहीं इस बार हिंदू नववर्ष पर 3 बेहद शुभ योग और राजयोग बन रहे हैं। जो है सर्वार्थ सिद्धि योग, गजकेसरी राजयोग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। जिससे अगला एक साल कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा। साथ ही पूरी साल इन राशियों की धन- संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। साथ ही इन लोगों के रुके हुए कार्य बनेंगे। आइए जानते हैं राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए हिंंदू नववर्ष लाभकारी साबित हो सकता है। इसलिए इस साल आपको भाग्य चमकेगा। वहीं जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं, वो चुनाव जीत सकते हैं। साथ ही कोई मंत्री पद मिल सकता है। वहीं आकस्मिक धनलाभ होगा। साथ ही सेहत में सुधार होगा। वहीं आपको काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी। वहीं इस साल आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं इस दौरान आप अपने लक्ष्य पूरे कर लेंगे। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को अपने मन मुताबिक नौकरी मिल सकती है। वहीं इस साल आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
हिंंदू नववर्ष आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। वहीं व्यापारी वर्ग के जातक कुछ नया शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपका नया काम भी शुरू हो सकता है। साथ ही इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ होगा। साथ ही नई व्यवसायिक डील हो सकती है। वहीं इस साल आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही अगर आप छात्र हैं तो आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों को हिंदू नववर्ष लाभप्रद साबित हो सकता है। इस साल आपको नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। साथ ही इस साल आप कोई प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं व्यापारी वर्ग 1 मई के बाद कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।