Hindu Navvarsh 2079: नव संवत्सर 2079 शनिवार यानि 2 अप्रैल से शुरू हो गया है। आपको बता दें कि वैदिक पंचांग के अनुसार इस संवत्सर का नाम नल है और इसके स्वामी शुक्र देव हैं। दरअसल हर हिंदू नववर्ष का अपना राजा, मंत्री और मंत्रिमंडल होता है। वहीं इस नव संवत्सर के राजा शनि और मंत्री गुरु हैं।  इस बार हिंदू नववर्ष संवत 2079 की शुरुआत ऐसे दुर्लभ संयोग में हो हुआ है, जो कि डेढ़ हजार साल में बना है। इसलिए इस नव संवत्सर का महत्व और भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं यह संवत्सर किन राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है औऱ शनि देव किन राशि वालों पर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं।

धनु राशि: यह हिंदू नववर्ष आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि इस वर्ष के राजा शनि देव हैं और 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। अटके हुए काम पूरे होंगे। व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा। नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। 

मिथुन राशि: आपके ऊपर शनि देव की विशेष कृपा रहने वाली है। क्योंकि जैसे ही शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, वैसे ही आपको शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही आपको व्यापार और करियर में अच्छी सफलता मिलेगी। नए व्यवसायिक संबंध बनेंगे, बिजनेस का विस्तार होगा। विद्यार्थियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता भी हाथ लग सकती है। वहीं जो डील कई समय से अटकी हुई थी वो फाइनल हो सकती है। (यह भी पढ़ें)- 30 साल बाद शनि देव करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशि वालों को मिलेगी साढ़ेसाती से मुक्ति, हर कार्य में सफलता के योग

तुला राशि: इन राशि वालों के तरक्की से नए रास्ते खुलेंगे और इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी। वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त होगा। व्यापार में कोई योजना सफल हो सकती है। साथ ही शनि देव के गोचर करते ही आपको भी ढैय्या के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी। जिससे आपको करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार में अच्छा धनलाभ होगा। शनि देव इस हिंदू नववर्ष के राजा हैं और तुला राशि पर शुक्र देव का आधिपत्य है। साथ ही ज्योतिष के अनुसार शनि देव और शुक्र ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए यह हिंदू नववर्ष आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह होने जा रहे हैं उदय, इन 3 राशि वालों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार