ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की जन्मकुंडली में कुछ ऐसे अशुभ ग्रह और योग विराजमान होते हैं। जिनके प्रभाव से व्यक्ति की शादी में देरी और बाधाएं आती है। साथ ही कई प्रयासों के बाद विवाह नहीं हो पाता है। साथ ही विवाह होने के बाद भी दांपत्य जीवन में खुशहाली नहीं रहती है। जिन लोगों के साथ ये समस्या हों वो लोग हरितालिका तीज के दिन ये ज्योतिषीय के उपाय कर सकते हैं। हरतालिका व्रत इस साल 30 अगस्त को रखा जाएगा। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
अगर रिश्ता बार- बार टूट जाता हो
अगर काफी प्रयास के बाद विवाह नहीं हो पा रहा हो तो हरतालिका तीज के दिन निर्जला व्रत रखें। प्रदोष काल में पीले वस्त्र धारण करके भगवान शिव के मंदिर जाएं। भोलेनाथ पर सफेद चंदन और जल अर्पित करें और माता पार्वती को कुमकुम अर्पित करें। ऊं पार्वतीपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद चढ़ाया गया कुमकुम अपने पास रख लें और स्नान के बाद नियमित रूप से सिंदूर का टीका लगाते रहें। ऐसा करने से विवाह के योग्य जल्दी बनेंगे।
वैवाहिक जीवन में रहेगी खुशहाली
हरतालिका तीज पर शिव मंदिर में जाकर शिवजी को इत्र और जल अर्पित करें। साथ ही मां पार्वती जी को सिन्दूर और चुनरी अर्पित करें। इसके साथ ही ऊं गौरीशंकराय नमः का 108 बार जाप करें। वहीं अर्पित की गई चुनरी में 21 रुपये बांधकर हमेशा अपने पास रखें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। साथ ही पति- पत्नी में अच्छा सामंजस्य बना रहेगा।
विवाह के जल्द बनेंगे योग
अगर विवाह योग्य उम्र होने के बावजूद शादी नहीं हो पा रही हो तो हरतालिका तीज पर लड़का या लड़की शिव-गौरी मंदिर में जाएं और भगवान शिव और माता गौरी पर दो पान और दो सुपारी के जोड़े चढ़ाएं। ऐसा करने से जल्द ही शुभ फल प्राप्त होंगे और विवाह के जल्द योग बनेंगे।
वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी मधुरता
हरतालिका तीज पर गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। गौरी-शंकर रुद्राक्ष का सबसे पहले शुद्धिकरण कर लें। इसके बाद ही धारण करें।
इस मंत्र का करें जाप
हरतालिका तीज के दिन मन का वर पाने के लिए शिव-गौरी का पूजनकर इस मंत्र का एक माला जाप करें। मंत्र है- ‘ऊं नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गौरा पार्वती देव्यै नम:’ इस उपाय को करने से जल्दी ही मनचाहे वर की प्राप्ति होगी।