Hariyali Teej 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं और कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए इस व्रत को रखती हैं। इस दिन मां पार्वती और शिव जी की पूजा करने का विधान है। सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए दिनभर व्रत रखने के साथ सोलह श्रृंगार करके पूजा-अर्चना करती हैं। इस साल सावन की तृतीया तिथि दो दिन होने के कारण हरियाली तीज की तिथि को लेकर थोड़ा सा कंफ्यूजन हो गया है। आइए जानते हैं हरियाली तीज की सही तिथि, योग से लेकर धार्मिक महत्व तक…

Monthly Rashifal August 2025: अगस्त माह में इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, पदोन्नति के योग, जानें मासिक राशिफल

हरियाली तीज 2025 कब है? ( Hariyali Teej 2025 Date)

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट से
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त- 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर
हरियाली तीज 2025 तिथि- उदया तिथि के हिसाब से हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई 2025 को है।

12 घंटे बाद सूर्य बनाएंगे शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों की हो सकती है चांदी ही चांदी, मिलेंगे पैसा कमाने के खूब मौके

हरियाली तीज 2025 मुहूर्त (Hariyali Teej 2025 Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:46 से 05:30 मिनट तक।
प्रातः सन्ध्या: सुबह 05:08 से 06:14 मिनट तक।
अमृत काल: दोपहर 01:56 से 03:34 मिनट तक।
विजय मुहूर्त: दोपहर 02:55 से 03:48 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त: शाम 07:16 से 07:38 मिनट तक।
सायाह्न सन्ध्या: शाम 07:16 से 08:22 मिनट तक।

निशिता मुहूर्त: रात्रि 12:23 से से 28 जुलाई को 01:07 मिनट तक।
अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:19 से 01:11 मिनट तक।
रवि योग: 04:23 पी एम से 28 जुलाई 06:14 ए एम तक।

हरियाली तीज 2025 पारण का समय ( Hariyali Teej 2025 Paran Time)

हरियाली तीज का पारण 27 जुलाई अगस्त को सूर्यास्त के बाद किया जा सकता है। इसके अलावा 28 जुलाई को चतुर्थी तिथि पर कर सकते हैं।

हरियाली तीज पर बन रहे शुभ योग (Hariyali Teej 2025 Shubh Yog)

इस साल हरियाली तीज पर काफी शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इस दिन शुक्र और गुरु मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। इसके साथ ही चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान होंगे, जिससे मंगल और केतु के साथ युति करके महालक्ष्मी के साथ त्रिग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं। इसके साथ ही इस दिन रवि योग का भी निर्माण हो रहा है।

साल 2025 में कब-कब है तीज? (Teej 2025 Dates)

हरियाली तीज- 27 जुलाई 2025, शनिवार
कजरी तीज- 12 अगस्त 2025, मंगलवार
हरतालिका तीज- 26 अगस्त 2025, मंगलवार

अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।