Hariyali Teej 2023 Greeting Message: हरियाली तीज में महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर मां पार्वती और भगवान शिव की उपासना करती है। इसके साथ ही गणेश जी की भी पूजा करना का विधान है। माना जाता है कि अगर किसी के विवाह में अड़चन आ रही हैं या फिर मनचाहे वर की कामना है, तो कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को रख सकती हैं। माना जाता है कि इस दिन माता पार्वती और शिव जी का पुनर्मिलन हुआ था। हरियाली तीज के दिन पूजा करने के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को इन मैसेज, तस्वीरों के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकते हैं। बता दें इस साल हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है।
हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूले आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !
हरियाली तीज की शुभकामनाएं।
मेहंदी से सजे हो आपके हाथ
विवाहितों की खनकती चूड़ियां
घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार !
हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई।
बारिश की बूंदे इस सावन में,
फैलाएं चारों ओर हरियाली,
ये हरियाली का त्योहार ले जाए,
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई।
भगवान शिव की कृपा होगी
मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का पर्व
हरियाली तीज की शुभकामनाएं !
व्रत तीज का है, बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।।
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज !!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
आज का दिन मां पृथ्वी तुझे शक्ति और भक्ति दे,
ज्ञान और बुद्धि दे, रूप और रंग दे,
पिया का संग दे।
हैप्पी हरियाली तीज