शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज का त्योहार भागवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। सावन में आने वाली तीज को श्रावणी तीज और हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है। ये पर्व नाग पंचमी से दो दिन पहले श्रावण शुक्ल तृतीया को आता है। इस दिन माता पार्वती और भोलेनाथ की पूजा- अर्चना करने का विधान है। इस साल हरियाली तीज का त्योहार 31 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। जबकि कुवारी कन्या इस व्रत को अच्छे वर की कामना से करती हैं।
मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत करने और इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हरियाली तीज के दिन व्रत और पूजन के साथ ही कुछ ऐसे उपायों के बारे में भी बताया गया है, जिसे करने से आपके दांपत्य जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
एक साथ करें पति- पत्नी पूजा- अर्चना
वैदिक ज्योतिष अनुसार हरियाली तीज के दिन पति-पत्नी साथ बैठकर भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करें। इसके साथ ही पूजा में लाल रंग का फूल जरूर चढ़ाएं, इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है। साथ ही सामंजस्य बना रहता है।
मां पार्वती का करें अभिषेक
ज्योतिष अनुसार अगर पति- पत्नी में बात- बात लड़ाई झगड़ा होता हो तो हरियाली के दिन पति- पत्नी एक साथ मां पार्वती का केसर डालकर दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होगा और दांपत्य जीवन खुशहाल बनेगा।
खीर का लगाएं माता पार्वती को भोग
अगर पति- पत्नी में वैचारिक मतभेद या तनाव रहता हो तो माता पार्वती को खीर का भोग लगाएं और कुछ देर बात पति- पत्नी साथ मिलकर खीर खाएं। इससे वैवाहिक जीवन में तनाव खत्म होगा।
ससुराल पक्ष से प्रेम पाने के लिए
यदि किसी महिला का सास और ससुराल पक्ष से अच्छा सामंजस्य नहीं बैठ पाता हो और आपस में तनाव रहता हो तो हरियाली तीज के दिन पूजा के बाद अपनी सास के पैर जरूर छूएं और उन्हें सुहाग का सामान भेंट करें। साथ ही भेंट किए गए सुहाग के सामान में आप किसी एक चीज को उनसे मांग लें और उसे मां पार्वती को चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको ससुराल पक्ष से प्रेम मिलना शुरू हो जाएगा।
संतान सुख की होगी प्राप्ति
अगर किसी को संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पा रही हो तो हरियाली तीज के दिन गरीब कन्या को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा भी दें। ऐसा करने से आपको संतान प्राप्ति के योग बनेंगे।