Happy Sawan Shivratri 2018 Wishes Images, Photos, Pictures, Wallpapers, Pics: सावन को भगवान शंकर का प्रिय महीना बताया गया है। ऐसे में शिवभक्तों के लिए सावन मास बहुत ही खास हो जाता है। सावन में 16 सोमवार व्रत रखने के साथ-साथ सावन की शिवरात्रि का भी विशेष महत्व बताया गया है। साल में 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि और सावन की शिवरात्रि को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि शिवरात्रि व्रत को रखने वालों के पापों का नाश होता है। और ऐसा व्यक्ति धर्म के कार्यों में लग जाता है। कहते हैं कि शिवरात्रि व्रत से शिव जी बड़ी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त के जीवन में समृद्धि लाते हैं।
कहा जाता है कि शिव जी बड़े ही दयालु हैं। वे सावन में जल के चढ़ावे से भी प्रसन्न हो जाते हैं। माना जाता है कि शिव जी को सदैव तांबे के बर्तन में जल चढ़ाना चाहिए। जल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप लोटे को अपने दोनों हाथों से पकड़े हुए हों। सावन में शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाना भी बहुत ही शुभ माना गया है। इन सबके बीच हम आपके लिए शिवरात्रि पर भगवान शंकर की कुछ खास तस्वीरें लेकर आए हैं। इन तस्वीरों भेजकर आप बड़े ही खास अंदाज में शिवरात्रि सेलिब्रेट कर सकते हैं।