Happy Sawan Shivratri 2018 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos, GIF Pics, SMS, Shayari, Status: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बड़ा ही खास माना गया है। सावन में शिवभक्तों की शिव के प्रति आस्था चरम पर होती है। प्रत्येक शिवभक्त अपनी भक्ति से शिव जी को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद पाना चाहता है। कहते हैं कि जिस भक्त के ऊपर शिव जी की कृपा होती है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शिवरात्रि भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना गया है। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में प्रगट होते हैं। और भक्तों की सच्ची आस्था से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं।
शिवरात्रि पर शिव जी का जलाभिषेक करने का विशेष विधान है। कहते हैं कि शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने से भोले बाबा अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। बता दें कि शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसके साथ ही शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते चढ़ाने से मना किया गया है। इसके अलावा शिवरात्रि के दिन शिव मंत्र ‘ऊं नम: शिवाय’ का जाप करना भी बहुत ही फलदायी माना गया है। इन सबके बीच हम आपके लिए शिवरात्रि की कुछ बेहतरीन तस्वीरें लेकर आए हैं। इन तस्वीरों को भेजकर आप बड़े ही खूबसूरत अंदाज में शिवरात्रि सेलिब्रेट कर सकते हैं।