Sawan 2023 Wishes: 4 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो गई है। इस साल के श्रावण मास काफी खास है, क्योंकि अधिक मास होने के कारण पूरे 2 माह के पड़ रहे हैं। ऐसे में भगवान शिव की पूजा करने के लिए पूरे 2 माह का समय मिलने वाला है। सावन मास के दौरान भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा करने से व्यक्ति को हर दुखों से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही खुशहाल जीवन की प्राप्ति होती है। सावन मास के दौरान शिव भक्त अपने प्रभु को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न तरह से पूजा-अर्चना करने के साथ व्रत रखते हैं। सावन माह के पहले दिन आज भी शिव जी की विधिवत पूजा करने के साथ अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव जी के चरणों में शीश झुकाने दो मुझे।
शुरू हुआ मेरे भोले बाबा का प्रिय मास,
इस मास मुझे भोले के गीत गाने दो।।
सावन की शुभकामनाएं 2023

Happy Sawan, Happy Sawan 2023, Happy Sawan 2023 Wishes , Happy Sawan 2023 Wishes Live, Happy Sawan 2023 Wishes, Sawan 2023, Sawan Maas Ki Hardik Shubhkamnaye, Sawan Maas Ki Shubhkamnaye, Happy Sawan Mass, सावन की शुभकामनाएं, sawan quotes in hindi, happy sawan image, happy sawan status, happy sawan wishes in hindi, सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की शुभकामनाएं (Photo- Freepik)

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है।
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है।।
सावन  की शुभकामनाएं 2023

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है।
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा.
उन शिव जी का शुरू हुआ त्योहार
सावन की आपको शुभकामनाएं

काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
जय महाकाल
साव 2023 की शुभकामनाएं

Happy Sawan, Happy Sawan 2023, Happy Sawan 2023 Wishes , Happy Sawan 2023 Wishes Live, Happy Sawan 2023 Wishes, Sawan 2023, Sawan Maas Ki Hardik Shubhkamnaye, Sawan Maas Ki Shubhkamnaye, Happy Sawan Mass, सावन की शुभकामनाएं, sawan quotes in hindi, happy sawan image, happy sawan status, happy sawan wishes in hindi, सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की शुभकामनाएं (Photo- Freepik)

ऊं नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं|

आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
सावन की शुभकामनाएं

एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार करदे सबका उद्धार।
सावन की आपको शुभकामनाएं